
हमारी आँखे तब तक निरंतर काम करती रहती है जब तक हम सोए नहीं जाते है। इतना काम करने के बाद भी क्या हम अपनी आँखों को उतना महत्त्व देते है जितना हमें देना चाहिए। आइयें जानते है कुछ ऐसी आदतों को जो हमारी आँखों की हैल्थ को बिगाड़ने का काम करती है। आई लेंस जहाँ आँखों को चश्मे से निजात दिलाती...