केमिकल द्वारा बालों को रंगने की विधि ब्लीचिंग कहलाती है जिसमे बाल गहरे और खूबसूरत नज़र आने लगते हैं । कई लोगों के बाल तो कई रंगों के होते हैं लेकिन इनकी बरोनिया काली ही रहती हैं जो कि थोड़ा भद्दा लगने लगता है । लेकिन कास्मेटिक उद्योग ने इसका हल निकाला है जिसमे केमिकल द्वारा बरोनिया के रंग को बदल दिया जाता है । आप ब्यूटी पार्लरों में जाकर अपनी बिरोनियो को अपने हिसाब से रंग करवा सकती हैं लेकिन यह एक खर्चे का सौदा होगा । अब यही ब्लीचिंग सामग्री दुकानों पर उपलब्ध है जहाँ से खरीदकर आप घर पे ही अपनी बरोनिया को रंग सकती हैं और पारलर में होने वाले खर्चे से छुटकारा पा सकती हैं।
ब्लीच से दिखें जवां
आधुनिक दौर में 35 से 40 वर्ष की महिलाएं उन तरीको को अपना रही हैं जो उन्हें जवां दिखने में मदद करें । बरोनिया की ब्लीचिंग भी उन्ही तरीकों में से एक है जो आपकी उम्र को 2 से 3 साल तक कम दिखाने में मदद करती है । आज के दौर में न सिर्फ महिलायें बल्कि पुरुष भी जवान दिखने के लिए ब्लीचिंग को अपना रहे हैं । कॉस्मेटिक्स के अलावा घरेलू सामग्री भी ब्लीचिंग के लिए अपनाई जा सकती है, जैसे कि नीबू ब्लीचिंग के लिए एक प्राकृतिक विकल्प होता है ।
बरोनिया की ब्लीचिंग की विधि
अगर आप घर पर ही अपनी बरोनिया को ब्लीच करना चाहती हैं तो निम्न चरणों को अपनाएं । सबसे पहले ज़रूरी उपकरण और सामग्री एकत्र करें ।
सामग्री
स्पूली, अच्छे ब्रांड का फेसिअल ब्लीच, वेसलीन और लाइट शैम्पू यह हेयर टोनर ।
ब्लीचिंग के स्टेप्स
स्टेप 1
पानी और शैम्पू से सबसे पहले अपनी बरोनिया को साफ़ करें
स्टेप 2
धोने के बाद इन्हें हलके कपड़े से पोंछ कर पंखे के नीचे सुखा लें ।
स्टेप 3
अब बरोनिया पर वैसलीन लगायें यह स्किन पर होने वाले किसी भी तरह के केमिकल रिएक्शन को रोकता है ।
स्टेप 4
अब पैकेट में बताये गये निर्देशों को अपनाकर ब्लीच को बर्तन में मिक्स करें और ब्रश और स्पूली की सहायता से बालों में अच्छी तरह से लगायें ।
स्टेप 5
अब अपनी बरोनिया की मोटी परत चढ़ाएं ।
स्टेप 6
अब अगर आप हल्का रंग चाहते हैं तो 5 मिनिट और अगर गहरा चाहते हैं तो 10 मिनिट इंतज़ार करें ।
स्टेप 7
इच्छित समय के बाद ब्लीच को किसी कपड़े या स्पूली के माध्यम से निकालें और माइल्ड शैम्पू से धो लें, आप पायेंगे शानदार रंग ।
ब्लीचिंग के फायदे और नुकसान
आईब्रो ब्लीचिंग के फ़ायदे
- यह आपको आकर्षक बनाता है ।
- सस्ता होता है ।
- लगाना बहुत आसान है ।
- चेहरे की सुन्दरता को निखारता है ।
- आप जवां नज़र आने लगती हैं ।
आईब्रो ब्लीचिंग के नुकसान
- इसमें हानिकारक केमिकल होते हैं ।
- कुछ लोगों में इससे इलर्जी भी देखी जाती है ।
- इसके बाद बालों में चिकनाहट नहीं रहती ।
- यह सभी स्किन टोन्स और हेयर टोन्स के लिए उपयोगी नहीं है ।
- ब्लीचिंग के कुछ दिन बाद जब बाद बढ़ते हैं तो अन्दर के बालों का प्राकृतिक रंग नज़र आने लगता है जिससे आप भद्दे दिखने लगते हैं ।
0 comments:
Post a Comment