Tuesday, January 10, 2017

आँखों की नजदीकी त्वचा से सम्बंधित ब्यूटी टिप्स

आपकी ऑंखों की त्वचा आपकी उम्र को गुप्त नही रहने देती इसलिए ऑंखों के नीचे वाली त्वचा पर पड़े काले घेरे, झुर्रियाँ जो आपकी उम्र बढने के संकेत दे सकते है उन रोगों को फौरन अपनी त्वचा से दूर कर दे।

झुर्रियों को दूर रखे 

आँखों के नीचे की त्वचा पतली और सिलवट युक्त होती है इसलिए रोज रात आंखों के नीचे सामान्य क्रीम का डबल कोट उचित नही होता। आप जिस क्रीम का भी प्रयोग करते है वह ह्यलुरोनिक एसिड,विटामिन और कोलेजन बढ़ाने वाली क्रीम के साथ-साथ मॉइस्चरिस युक्त क्रीम जरुर होनी चाहिए। अगर आपकी सभी आपूर्ति एक ब्यूटी क्रीम नही पूरा कर रही है तो निश्चित ही दो क्रीम उपयोग करने में आपको बिलकुल संकोच नही करना चाहिए।


सुखी आंखों की अपनी तेल ग्रंथियां नही होती है इसलिए आंखों के आसपास की त्वचा शुष्क होने के साथ-साथ त्वचा में जलन और खुजली भी हो जाती है। त्वचा की इन दिक्कतों से बचने के लिए अच्छे क्रीम के साथ-साथ इन मुसीबतों से छुटकारा दिलाने वाले मेडिकल उत्पादों का भी इस्तेमाल करना गलत नही होगा। अच्छे और अपनी त्वचा युक्त मेडिकल उत्पाद जानने के लिए सिर्फ और सिर्फ स्किन डॉक्टर की मदद लें। सूजन और जलन को कम करने के लिए एक अच्छी क्रीम के साथ-साथ गुलाब जल का भी प्रयोग कर सकती है। 




उज्ज्वल ऑंखों और मोटा होंठ पाने की आपकी चाहत में ओमेगा 3 फैटी एसिड, नट्स में अखरोट जैतून और मछली के तेल के अलावा विटामिन युक्त खाद्य पदार्थ, हरी पत्तेदार सब्जियों और फलों का भरपूर सेवन काफी सहायक होते है। शरीर में लोहे और खून की कमी के परिणामस्वरुप आँखों में सुस्ती आ जाती है इसलिए आपको अपने भोजन में सूरजमुखी के बीज नट, हरी बीन्स, साबुत अनाज, पालक और टोफू को शामिल करना अनिवार्य हो जाता है।


आँखों के नीचे की त्वचा की देखभाल कैसे करें : अनामिका के अलावा आंखों के अंदर और बाहर की पलको को सफाई या अन्य समस्या निदान के लिए हमेशा कोमल और साफ़ वस्तुओं का ही प्रयोग में लाये इसके अलावा आँखों को हमेशा साफ़ और नर्म हाथों से ही स्पर्श करें। 


ब्यूटी प्रोडक्ट : आँखों के आसपास की त्वचा काफी संवेदनशील होती है इसलिए आंखों के आसपास सुगंधित प्रोडक्ट का इस्तेमाल हरगिज ना करें।


विटामिन सी : आंखों के आसपास आप विटामिन सी युक्त पदार्थ का प्रयोग कर सकते है क्योकि विटामिन सी एंटीऑक्सीडेंट के कारण बड़े से बड़े दाग को भी हल्का करने में मदद कर सकता है।




बूढी त्वचा से जंग : आप कोजिक एसिड और माइल्ड हायड्रोक्विनोन के अलावा हल्दी का उपयोग बूढी हो रही त्वचा से लड़ने और त्वचा को टाइट बनाए रखने के लिए कर सकते है।


अर्निका और विटामिन : अर्निका युक्त ब्यूटी प्रोडक्ट्स आँखों के नीचे की त्वचा के लिए अधिक लाभदायक होते है इसके अतिरिक्त आप अर्निका और विटामिन का उपयोग आंखों के काले घेरे कम करने के लिए भी कर सकते है।
Share:

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment