Monday, January 18, 2016

जाने ऑलिव ऑयल का उपयोग अपनी त्वचा,बालों,आँखों और होठों के लिए कब कैसे और किसलिए करें


ऑलिव ऑयल अर्थात जैतून का तेल के अनगिनत फायदे है और इसकी खूबियों की वजह से अगर इसको तरल सोना भी कहा जायें तो भी यह हरगिज गलत ना होगा। ऑलिव ऑयल त्वचा,बालों और नाखूनों की देखभाल करने में माहिर है इसके अलावा वह इनको स्वस्थ रखने के साथ-साथ इनसे जुडी समस्यों को भी ठीक सक्षम है। जो लोग अपनी सुदंरता को लेकर काफी सजग रहते है उनके लिए तो जैतून का तेल अमृत की तरह है। आइयें सुंदरता से जुड़े ऑलिव ऑयल के आश्चर्यजनक लाभ के बारें में जानतें है।




त्वचा के लिए बेहतर मॉइस्चराइजर : अगर आपकी त्वचा सुखी रहती है तो ऑलिव ऑयल आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प है। यह त्वचा की गहराई में जा कर त्वचा को पोषण देने का काम करता है जो आम साबुन बिलकुल नही कर पाते और यह स्किन स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा है।




त्वचा के लिए गुणकारी होने का तथ्य : जैतून का तेल हमारे शरीर में प्राकृतिक रूप से होने वाली तेल की रासायनिक संरचना के समान होता है इसलिए सौंदर्य उत्पादों में इसकी मांग रातों रात बढ़ी है।


जैतून तेल के अन्य गुप्त लाभ : अगर आप जैतून के तेल और पानी को बराबर मात्रा में लेकर मिला कर त्वचा पर लगाते है तो यह सनबर्न के इलाज सबसे बेहतर ढंग से करता है।




एक्सफोलिएट में उत्तम : अगर आप पार्लर और सैलून के खर्चे को उठाने में हर महीने सक्षम नही है तो महंगे स्पा जैसा एक्सफोलिएट अपने घर पर कर सकती है। आप ऑलिव ऑयल में चीनी मिलकर अपनी त्वचा पर लगा कर बाद धीरे-धीरे मालिश करें। एक्सफोलिएट का यह घरेलू उपचार सस्ता भी है और निश्चित रूप से चेहरे पर चमक लाने वाला भी है।


ऑलिव ऑयल के गुणकारी होने का तथ्य : ऑलिव ऑयल में स्क्वैलिन होता है जो आपकी त्वचा के लचीलेपन में सुधार लता है।




क्लींजिंग के लिए गुप्त नुस्खा : अगर आपकी त्वचा सामान्य ना होकर सुखी है तो उसकी क्लींजिंग करने के लिए आप समुद्री नमक के साथ जैतून का तेल मिला सकते है। यह नुस्खा मृत त्वचा को दूर करने के साथ-साथ त्वचा को एक स्वस्थ चमक प्रदान करता है।




नाखूनों की केयर : नेल प्रोफेशनल्स इस बात का दावा करते रहे है नेल पॉलिश से जो भी नुकसान होता है उसकी भरपाई करने और नाखूनों में चमक बरकार रखने का काम ऑलिव ऑयल बड़े अच्छे से करता है। ऑलिव ऑयल नाखूनों के बढ़ने में मदद करने के अतिरिक्त शुष्क नाखूनों और उसकी आसपास की शुष्क त्वचा का भी उपचार करता है।


गुणकारी होने के तथ्य : ऑलिव ऑयल में क्लोरोफिल होता है जिसकी वजह से वह त्वचा की स्थिति और घावों को भरने का काम बहुत जल्दी से करता है।


जैतून तेल के अन्य गुप्त लाभ : अगर आप के नाखून काफी गंदे रहते है या फिर इतने नाजुक है कि वह क्षण भर में टूटने योग्य हो जाते है तो एक बाउल जैतून तेल में नींबू की कुछ बूँदें डाल ले उसके बाद अपने नाखूनों लगभग 15 मिनट के लिए भिगो दें। आपको पक्के तौर पर लाभ मिलेगा इस तकनीक का प्रयोग आप हर सप्ताह कर सकते है।




बालों की केयर : ऑलिव ऑयल बालों पर अद्भुत तरीके से काम करता है। बालों में चमक की दुआ हर औरत अपने ईश्वर से करती है तो अगर आपके बाल रूखे सूखे है और आपकी कोई ऐसी कामना ईश्वर से है और तो ऑलिव ऑयल और अंडे की जर्दी का मिश्रण से आपकी यह दुआ पूरी हो सकती है।


जैतून तेल से तैयार बालों के लिए गुप्त नुस्खा : अगर आप शैम्पू के बाद कंडीशनर के लिए जैतून तेल का एक चम्मच शामिल करती है तो यह आपके बालों को स्वस्थ मजबूत और चमकदार बनाने का काम तुरंत शुरू कर देगा।


ऑलिव ऑयल अन्य गुप्त लाभ : ऑलिव ऑयल में हायड्रोएक्सट्रोसल और एंटीऑक्सीडेंट्स गुण होते है जो उम्र बढ़ाने के विरोधी माने गये है। इसके प्रयोग से आप अधिक उम्र तक जवान लग सकती है।




आंखों का मेकअप हटाने में आगे: आँखें हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खिचती है इसलिए आँखों के आसपास का मेकअप हटाने में अतिरिक्त देखभाल करने की आवश्कता पड़ती है। आँखे काफी संवेदनशील और नाजुक होती है इसलिए ऑलिव ऑयल रसायनों के उपयोग से लाख गुने बेहतर है। अगली बार अगर आप सुरक्षित तरीके से और जल्दी मेकअप उतारने की चाह हो बेफिक्र होकर ऑलिव ऑयल का प्रयोग कर ले।


ऑलिव ऑयल से तैयार गुप्त नुस्खा : ऑलिव ऑयल आपको पलकों और भौंहों को प्राकृतिक रूप से काला बनाए रखता है इसलिए आप काजल के स्थान पर इसका इस्तेमाल कर सकती है।


जैतून तेल के गुणकारी होने का तथ्य : ऑलिव ऑयल में पॉलीफेनोल्स प्रचुर मात्रा में पाया जाता है और यह आपकी त्वचा को अधिक समय तक कोमल और जवान बनाए रखने में काफी उपयोगी साबित होता है।




होठों के लिए कैसे उपयोगी है ऑलिव ऑयल : अगर आप प्राकृतिक रूप से घर बैठे सूखे होठों से छुटकारा पाना चाहती है तो जल्द से जल्द ऑलिव ऑयल का प्रयोग शुरू कर दें। हम पहले भी बता चुके है एक्सफोलिएट में यह उत्तम है तो आप होठों का एक्सफोलिएट इसकी मदद से बेहिचक कर सकती है।


जैतून तेल से तैयार होठों के लिए गुप्त नुस्खा : होठों पर एक्सफोलिएट करने के लिए जैतून तेल में चीनी का मिश्रण कर ले उसके बाद उसका प्रयोग होठों पर करें। चीनी के कण सूखी त्वचा से छुटकारा से देंगे तो जैतून तेल से होठो को पोषण मिलेगा।


ऑलिव ऑयल का होठो के लिए गुणकारी होने का तथ्य : ऑलिव ऑयल में विटामिन ई होता है जो नुकसान पहुचाने वाली किरणों से आपके होठों और त्वचा की रक्षा करता है।


ऑलिव ऑयल के ब्यूटी लाभ को लेकर लोगो के मन में कुछ मतभेद भी पाए गये है जैसे कुछ लोग मानते है वर्जिन ऑलिव ऑयल ज्यादा बेहतर है जबकि कुछ लोग ऐसा सोचते है कि एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल सबसे अच्छा है आपको जानकारी दे सबसे सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप उनका प्रयोग कैसे और कब तक करते है आप किसी भी ऑलिव ऑयल का प्रयोग नियमित रूप से करते है तो वह आपके लिए लाभ देगा।
Share:

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment