Tuesday, January 10, 2017

गर्मियों के मौसम में टैनिंग दूर करने के उपाय

गर्मियों के मौसम से कौन प्यार नही करता है। गर्मी का मौसम आते ही छुट्टियों की योजना बनने लग जाती है इसके अतिरिक्त बॉडी से कपड़ों का भार उतर जाता है। कपड़ों की आलमारी से हल्के पुष्प तथा छोटी ड्रेस वाले कपडे बाहर निकालने का समय आ गया है क्योकि गर्मी के मौसम ने द्वार पर दस्तक दे दी है।


आइस क्यूब और ठंडे पेय पसंद किए जाने वाले इस क्रियात्मक मौसम की एक बड़ी समस्या है सूर्य की बहुत ज्यादा गर्मी की वजह से स्किन टैन होने की है। अधिकतर लोगो को अपनी त्वचा से अधिक प्यार होता है और स्किन टैन की समस्या की वजह से उनका गर्मी वाले मौसम से प्यार छू-मंतर हो जाता है। जिन लोगो को गर्मियों से अधिक प्यार है लेकिन स्किन टैन की वजह से आप भी गर्मियों में कमरे में कैद रहती है तो आपके लिए कुछ ऐसे उपचार लेकर आयें है जो स्किन टैन से जल्द छुटकारा दिलाने के साथ-साथ आपके ब्यूटी सैलून खर्च से भी बचत देंगे।



दही : हर किसी के रेफ्रिजरेटर में दही आसानी से मिल जाएगा। मिल्क प्रोटीन और लैक्टिक एसिड शामिल होने की वजह से यह टैन दूर करने का एक अच्छा स्रोत माना जाता है। गर्मियों में समुद्र किनारें बैठने से पहले चेहरे और शरीर पर दही की एक मोटी परत लगा लें और उसके बाद 30 मिनट के लिए छोड़ दें।



चन्दन की लकड़ी : अगर आप सोचते है कि आप अपनी त्वचा को कपड़े से बंद कर लेंगे तो कोई नुकसान नही होगा तो आपकी सोच गलत है। स्किन टैन प्रदूषण और धूल के कारण भी आ जाती है। टैन त्वचा का इलाज प्राकृतिक अवयवों से करना सबसे अच्छा रहता है। चन्दन की लकड़ी का पाउडर का निरंतर उपयोग टैन हुई स्किन को राहत प्रदान करेगा।



टमाटर : टैन हुई स्किन पर जल्द और योग्य परिणाम प्राप्त करने के लिए टमाटर का उपयोग सबसे बेहतर विकल्प है और आप इससे निराश भी नही होंगी। त्वचा का प्राकृतिक रंग वापस पाने के लिए टमाटर का एक टुकड़ा ले और टैन क्षेत्र पर रगड़े। स्किन ग्लो और टैन त्वचा के इस उपचार की कोशिश जरुर करनी चाहिए।



बंदगोभी का पानी : आप सोच रहे होंगे की गोभी पानी टैन से छुटकारा पाने में कैसे सहायक हो सकता है। आप इस उपचार को अपनाने के लिए सबसे पहले गोभी उबाल लें और उसके बाद उस पानी को अपने चेहरे पर लगा लें। गोभी के 2-3 पत्तियों को लेकर आधा कप पानी डाल लें। गोभी को पत्तों को पानी में डालने से सुनिश्चित कर लें और उबलें पानी को ठंडा होने दें। आप गोभी पानी को फ्रिज में सुरक्षित रख सकती है।



छाछ : सबसे सुंदर पेय पदार्थ होने के साथ-साथ छाछ टैन पड़ चुकी त्वचा उपचार के लिए एकदम सही है। बस गाढ़ी छाछ लेकर टैन हुई स्किन और चेहरे पर लगा लें। इस उपचार के बाद सूरज की किरणों से हुए नुकसान से जल्द छुटकारा मिल जाएगा। अगर आप छाछ से अच्छे और जल्द परिणाम चाहते है तो एक दिन में 2 बार लगाने की कोशिश करें।



संतरे का रस : संतरे का रस टैनिंग हटाने के लिए सबसे पौष्टिक होने के साथ-साथ बिना नुकसान पहुंचाए आपको लाभ मिलता है। स्वाभाविक रूप से एक सुंदर चेहरा पाने के संतरे का रस सबसे बेहतर विकल्प है।
Share:

0 comments:

Post a Comment