आँखों का लाल होना एक ऐसी समस्या है जिसमें आपकी आँखों में जलन एवं खुजलाहट होती है। इसे कंजंक्टिवाइटिस कहते हैं और इसके होने के कई कारण होते हैं जैसे एलर्जी,बैक्टीरिया और वायरस और धुल,प्रदूषण,मेकअप,धुएं और आँखों के ड्राप से ये स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। इसमें आँख लाल होना,आँखों से पानी निकलना,खुजली और जलन जैसे लक्षण देखे जाते हैं। अगर ये स्थिति वायरस के कारण हुई है तो पहले यह एक आँख में होती है और फिर दुसरे में फैलती है। बैक्टीरिया के संक्रमण की स्थिति में दोनों ही आँखें एक साथ प्रभावित होती हैं। नीचे इस स्थिति के उपचार के कुछ आसान उपाय दिए जा रहे हैं :-
घरेलू नुस्खे
गर्म या ठंडी सेंक
गुलाबी आँखों की वजह से आँखों में आई सूजन और आँखों का लाल होना ठीक करने के लिए गर्म या ठंडी सेंक का प्रयोग करें। एक साफ़ सूती का कपड़ा लें और उसे ठन्डे या गर्म पानी में डुबोएं। अतिरिक्त पानी को निचोड़ें और कपडे को अपनी बंद आँखों पर रखें। इस प्रक्रिया को दिन में ३ से ४ बार दोहराएं। यह उपचार आँखों से द्रव्य निकलने की समस्या का भी निदान करता है। दोनों आँखों में अलग कपड़ों का इस्तेमाल करें।
काली चाय
गुलाबी आँखों पर काली चाय एक बढ़िया घरेलू औषधि है। यह अपने टैनिंस से आँखों की जलन और खुजली कम करता है और अपने बायो फ्लेवोनॉयड्स द्वारा वायरल संक्रमणों से लड़ता है।
२ काली चाय के बैग लें और उन्हें कुछ देर तक फ्रिज में रखें। इन्हें बाहर निकालकर अपनी आँखों पर १० से १५ मिनट तक रखें। इस प्रक्रिया का दिन में ३ से ४ बार इस्तेमाल करें। आप कैमोमाइल टी या ग्रीन टी के बैग्स का भी प्रयोग कर सकते हैं।
खारे पानी का मिश्रण
यह गुलाबी आँखों को घर बैठे ठीक करने की बेहतरीन विधि है। यह एक प्राकृतिक सफाई यंत्र की तरह काम करता है और समस्या का जल्दी निवारण करता है। एक कप शुद्ध पानी लें और उसमें आधे से एक चम्मच नमक डालें। अब इस मिश्रण को उबालें और ठंडा होने के लिए छोड़ दें। थोड़ी सी मात्रा लें और आँखों पर ड्रॉपर की तरह इस्तेमाल करें। अच्छे परिणामों के लिए दिन में कई बार इस विधि का प्रयोग करें।
बोरिक एसिड
बोरिक एसिड आँखों को ठीक करने का काफी प्रभावी तरीका है।यह एंटी बैक्टीरियल तथा एंटी फंगल गुणों के द्वारा खुजली,आँखों के लाल होने तथा जलन को कम करता है। १ कप पानी उबालें और उसमें १ चम्मच बोरिक एसिड डालें। अब सूती के बॉल द्वारा इस मिश्रण को अपनी आँखों पर लगाएं या फिर ड्रॉपर की मदद से इसका आई वाश की तरह प्रयोग करें। इसके बाद इसे गुनगुने पानी से धो दें और एक साफ़ कपडे से पोंछ लें। दिन में इस विधि का २ से ३ बार उपयोग करें।
एलो वेरा
एलो वेरा अपने एंटीसेप्टिक एवं एस्ट्रिंजेंट के गुणों से गुलाबी आँखें और उससे जुड़े लक्षणों को हटाता है। एलो वेरा के पौधे से जेल निकालें और इसे ताज़े पानी में डालें। इसे अच्छे से मिलाकर इस मिश्रण को आँख धोने के लिए एक ड्रॉपर की मदद से अपनी आँखों में डालें। इस उपचार का प्रयोग दिन में ३ से ४ बार करें।
0 comments:
Post a Comment