Friday, January 13, 2017

काले घेरों का सबसे सफल इलाज़ सिर्फ हेल्थ बीके पर

आँखों के नीचे डार्क सर्कल/काले घेरे पड़ने से चेहरे की खूबसूरती आधी रह जाती है| चिकित्सा विज्ञानियों के अनुसार जब भी हमारे शरीर मे केल्शियम और लोह तत्व की कमी हो जाती है तो आँखों के नीचे काले घेरे पड़ने लगते हैं|  आइरन और केल्शियम की कमी के अलावा आज की जीवन शैली भी डार्क सर्कल के लिए उत्तरदायी है|  आँखों के काले घेरों को ठीक करने के लिये निम्न घरेलू उपचार अपनाएं



  • बादाम के तेल से मालिश करें

बादाम मे प्रचुर मात्रा मे विटामिन ई पाया जाता है यह आँखों के नीचेडार्क सर्कल के लिए बेहद फायदेमंद रहता है| बादाम का तेल काले
घेरों पर लगाएँ फिर उंगली से हल्की मालिश करें| रात भर इसे लगा रहने देंऔर सुबह ठंडे पानी से धो लें | काले घेरे पूरी तरह से साफ होने तक यह

  • पुदीना से  दें आँखों को ठंडक

पुदीना आंख जोन के न्रीचे काले घेरों को दूर करने की बेहतर औषधि है|ठंडी तासीर का होने की वजह से पुदीना आँखों को ठंडक पहुंचाता है|पहले पुदीने को भली प्रकार पीस लें फिर इसमे थोड़ा सा नींबू का रसमिलाएँ इस मिश्रण को आँखों के नीचे 10 से 15 मिनिट तक लगा रहनेदे फिर पानी से धो लें यह लेप रोजाना दो तीन हफ्ते तक लगाने से बेहतर परिणाम मिलते हैं|

  • नींबू से धब्बे हटाएँ

1) नींबू के रस मे ककड़ी का रस मिलाएँ |इसे काले घेरों पर 10 से 15मिनिट तक लगाकर रखें और फिर पानी से धो लें| 2-3 हफ्ते मे फर्कदिखेगा| त्वचा का कालापन दूर होगा| ककड़ी की स्लाईस आँखों पररखने से भी जबर्दस्त फायदा होता है
2) कभी आपको ककड़ी ना मिले तो आप नींबू के रस को रुई के फाये से काले घेरे पर 10 मिनिट लगाकर फिर पानी से धो लें| हाँ नींबू के रससे किसी को जलन होती हो तो वे इस प्रयोग को न करें|

  • आलू का प्रयोग

आलू काले घेरे दूर करने मे प्राकृतिक ब्लीच का काम करता है| आलू को पतलाकाटकर उसे अपनीआंखों पर रख दें| या आलू का रस निकाल कर सूती कपड़े कीसहायता से काले घेरों पर लगाएँ और उस कपड़े सेआंखों को 15 मिनिट के लिए ढक दें| दिन मे दो बार यह प्रयोग करने से2 हफ्ते मे काले घेरे खत्म होगे|
Share:

0 comments:

Post a Comment