सिर से पैर तक आभूषणों से सजी भारतीय दुल्हन के हाथो में सजी मेहंदी उसकी ख़ूबसूरती में चार चाँद लगा देती है। एक दुल्हन के हाथो में लगी मेहंदी न केवल उसके पति के प्यार को दर्शाती है बल्की ये बताती है कि वह एक नए परिवार की समृद्धि व खुशहाली का एक हिस्सा बनने जा रही है। इसलिए हरेक दुल्हन अपने हाथो में लगी मेहंदी में कोई कमी नही चाहती है।
इसलिए यहाँ दुल्हन सभी सहेलियों,रिश्तेदारों से काफी पूछताछ के बाद बड़ी बुद्धिमानी से ही मेहंदी कलाकार का चयन करती है।यहाँ हम आपको इस विशेष समारोह के लिए कुछ आसान और स्मार्ट टिप्स दे रहे है जो सही मेहदी आर्टिस्ट चुनने में आपकी मदद करेगा।
विशेषज्ञ को ही चुने : सबसे पहले आप अपने हाथो और पैरो का मनचाहा डिजाइन पसंद कर ले फिर आप अपने पसंद किये हुए डिजाइन की शैली का पता करे याद रखिये हर मेहंदी कलाकार की अपनी एक शैली होती है। जिसमे वो माहिर होता है कोई राजस्थानी शैली का आर्टिस्ट होता है तो किसी को पाकिस्तानी और अरबी डिजाइन में महारत हासिल होती है इसलिए मेहदी डिजाइनर चुनने से पहले उसका पोर्टफोलियो अवश्य जाँच ले।
आजकल कई मेहंदी आर्टिस्ट नई नवेली दुल्हन की सुविधा के लिए अपने द्वारा बनाये गये डिजाइनस की एक बुक अपने साथ रखते है और हर डिजाइन के बारे में आपको विस्तार से जानकारी भी देते है आप उनमे से भी डिजाइन चुन कर मेहदी डिजाइन का प्रक्टिकल सैंपल देने के लिए कह सकती है इससे आप डिजाइनर की स्वच्छता गुणवत्ता और उसके डिजाइन करने के गति को आसानी से जान सकती है।
मेंहदी पसंद करना : मेंहदी की चमक उसकी गुणों और बनाने के तरीके पर निर्भर करती है इसलिए मेंहदी आर्टिस्ट से मेंहदी प्रयोग में लेन से पहले उसकी क्वालिटी के बारे में बात करना न भूले। चमकदार लाल या नारंगी रंग की मेंहदी जब दुल्हन के हाथो में सजती है तो उसकी शोभा देखते ही बनती है।
कई आर्टिस्ट खुद की मेंहदी बनाते है और मूल रंग देने के लिए उसमे कई तरह के रसायन का प्रयोग करते है औरतो की त्वचा काफी संवेदनशील होती है और इन रसायनों की वजह से कई बारी खुजली और एलर्जी हो जाती है जिसे हाथो और पैरो में छोटे छोटे दाने निकल जाते है इसलिए आर्टिस्ट मेंहदी कहा से लाता और किन चीजों से मिलाकर तैयार करता है ये सारी जानकारी ले ले हो सके तो शादी वाले दिन प्रयोग में लाये जाने वाली मेहदी का ट्रायल पहले ही ले ताकि आप शादी से पहले ही ये सुनिश्चित कर ले की जिस मेहदी को आप इस्तेमाल करने वाली है वो आपकी त्वचा को सूट करती भी है या नही अगर आपका आर्टिस्ट अपनी खुद की मेहदी नही बनाता है तो आप अपने किसी विश्वसनीय कम्पनी की मेहँदी ही इस्तेमाल करे।
डिजाइनर कब तक काम करेगा : इस बात को आप डिजाइनर हायर करते वक़्त ही सुनिश्चित कर ले कि वह शादी में कब तक काम करेगा। मार्किट में कई आर्टिस्ट कुछ घंटो में ही अधिक संख्या में मेहँदी लगा कर निकल जाते है इसलिए आप डिजाइनर को साफ़ साफ़ लफजो में बता दे कि काम में तेजी की वजह से आप स्वच्छता और डिजाइन की गुणवत्ता से कोई समझोता नही करेंगी ताकि बाद में आपको कोई परेशानी न हो।
पैसो की बात करना न भूले : इन सब बातो के साथ सबसे महत्वपूर्ण पैसो की बात करना न भूले। हर आर्टिस्ट अपने तरीके से चार्ज करता है कुछ घंटो के हिसाब से चार्ज करते है कुछ हाथों के हिसाब से चार्ज करते है और कुछ तो पैकज रखे होते है।
आप मेहंदी लगने वाले मेहमानों की एक सूची तैयार कर ले अगर मेहमान अधिक है तो घंटो के हिसाब से और कम है तो हाथो के हिसाब से तय किया जा सकता है। आप आर्टिस्ट से बात करके प्रतेक विकल्पों पर विचार ले और आप के लिए जो अधिक उपयुक्त हो उसे ही चुने और हा उसके आने जाने का खर्ज वो पैकेज में शामिल कर रहे हैं या उसे अलग से देना पड़ेगा ये अपने डिजाइनर से पूछना मत भूलना।
इसलिए यहाँ दुल्हन सभी सहेलियों,रिश्तेदारों से काफी पूछताछ के बाद बड़ी बुद्धिमानी से ही मेहंदी कलाकार का चयन करती है।यहाँ हम आपको इस विशेष समारोह के लिए कुछ आसान और स्मार्ट टिप्स दे रहे है जो सही मेहदी आर्टिस्ट चुनने में आपकी मदद करेगा।
विशेषज्ञ को ही चुने : सबसे पहले आप अपने हाथो और पैरो का मनचाहा डिजाइन पसंद कर ले फिर आप अपने पसंद किये हुए डिजाइन की शैली का पता करे याद रखिये हर मेहंदी कलाकार की अपनी एक शैली होती है। जिसमे वो माहिर होता है कोई राजस्थानी शैली का आर्टिस्ट होता है तो किसी को पाकिस्तानी और अरबी डिजाइन में महारत हासिल होती है इसलिए मेहदी डिजाइनर चुनने से पहले उसका पोर्टफोलियो अवश्य जाँच ले।
आजकल कई मेहंदी आर्टिस्ट नई नवेली दुल्हन की सुविधा के लिए अपने द्वारा बनाये गये डिजाइनस की एक बुक अपने साथ रखते है और हर डिजाइन के बारे में आपको विस्तार से जानकारी भी देते है आप उनमे से भी डिजाइन चुन कर मेहदी डिजाइन का प्रक्टिकल सैंपल देने के लिए कह सकती है इससे आप डिजाइनर की स्वच्छता गुणवत्ता और उसके डिजाइन करने के गति को आसानी से जान सकती है।
मेंहदी पसंद करना : मेंहदी की चमक उसकी गुणों और बनाने के तरीके पर निर्भर करती है इसलिए मेंहदी आर्टिस्ट से मेंहदी प्रयोग में लेन से पहले उसकी क्वालिटी के बारे में बात करना न भूले। चमकदार लाल या नारंगी रंग की मेंहदी जब दुल्हन के हाथो में सजती है तो उसकी शोभा देखते ही बनती है।
कई आर्टिस्ट खुद की मेंहदी बनाते है और मूल रंग देने के लिए उसमे कई तरह के रसायन का प्रयोग करते है औरतो की त्वचा काफी संवेदनशील होती है और इन रसायनों की वजह से कई बारी खुजली और एलर्जी हो जाती है जिसे हाथो और पैरो में छोटे छोटे दाने निकल जाते है इसलिए आर्टिस्ट मेंहदी कहा से लाता और किन चीजों से मिलाकर तैयार करता है ये सारी जानकारी ले ले हो सके तो शादी वाले दिन प्रयोग में लाये जाने वाली मेहदी का ट्रायल पहले ही ले ताकि आप शादी से पहले ही ये सुनिश्चित कर ले की जिस मेहदी को आप इस्तेमाल करने वाली है वो आपकी त्वचा को सूट करती भी है या नही अगर आपका आर्टिस्ट अपनी खुद की मेहदी नही बनाता है तो आप अपने किसी विश्वसनीय कम्पनी की मेहँदी ही इस्तेमाल करे।
डिजाइनर कब तक काम करेगा : इस बात को आप डिजाइनर हायर करते वक़्त ही सुनिश्चित कर ले कि वह शादी में कब तक काम करेगा। मार्किट में कई आर्टिस्ट कुछ घंटो में ही अधिक संख्या में मेहँदी लगा कर निकल जाते है इसलिए आप डिजाइनर को साफ़ साफ़ लफजो में बता दे कि काम में तेजी की वजह से आप स्वच्छता और डिजाइन की गुणवत्ता से कोई समझोता नही करेंगी ताकि बाद में आपको कोई परेशानी न हो।
पैसो की बात करना न भूले : इन सब बातो के साथ सबसे महत्वपूर्ण पैसो की बात करना न भूले। हर आर्टिस्ट अपने तरीके से चार्ज करता है कुछ घंटो के हिसाब से चार्ज करते है कुछ हाथों के हिसाब से चार्ज करते है और कुछ तो पैकज रखे होते है।
आप मेहंदी लगने वाले मेहमानों की एक सूची तैयार कर ले अगर मेहमान अधिक है तो घंटो के हिसाब से और कम है तो हाथो के हिसाब से तय किया जा सकता है। आप आर्टिस्ट से बात करके प्रतेक विकल्पों पर विचार ले और आप के लिए जो अधिक उपयुक्त हो उसे ही चुने और हा उसके आने जाने का खर्ज वो पैकेज में शामिल कर रहे हैं या उसे अलग से देना पड़ेगा ये अपने डिजाइनर से पूछना मत भूलना।
0 comments:
Post a Comment