अगर आप सिगरेट बीडी आदि धूम्रपान की लत से प्रभावित है तो निश्चित ही आपने अपने होठों पर काले निशान देंखे होंगे। धूम्रपान होठों की ख़ूबसूरती और कोमलता को गायब करने के प्रमुख कारणों में है। अत्याधिक लोग प्राकृतिक तरीकों से इस चुनौतीपूर्ण बिमारी को दूर करना चाहते है और वह इसकी तलाश में अपने लिप के साथ काफी प्रयोग कर जाते है इसलिए हमने इनकी मदद करने का फैसला किया।
होठ काले क्यों होते है?
धूम्रपान शरीर के कई अंगो को प्रभावित करता है पर सामने नजर आने वाले प्रभाव सबसे पहले होठों पर ही दिखाई देते है। मुंह के आसपास और होठों की त्वचा का काला आमतौर पर नीचे लिखे कारणों से पड़ती है।
टार : सिगरेट में टार बहुत अधिक पाया जाता है और यही टार आपके होठों, दांतों और मसूड़ों पर काले-नीले रंग के दाग दे देता है।
सिगरेट की गर्मी : जब आप आप धूम्रपान करते हैं तो सिगरेट की गर्मी से होंठों के आसपास मेलेनिन का उत्पादन होता और यही मेलेनिन होठों के काले रंग के लिए जिम्मेदार है। धुएं की गर्मी और मेलेनिन मिलते है तो यह एक यौगिक बन अपना असर छोड़ते है। इसके अतिरिक्त कई युवा लोग गलत तरीके से भी सिगरेट पीते है वह फिल्टर के बेहद करीब आने तक सिगरेट को पीते रहते है जिससे कई बार उनके लिप भी जल जाते है।
केशिकाओं का कमजोर होना : होठों की सतह के निचे छोटे केशिकायें होती है जो धूम्रपान की वजह से कमजोर होने लगती है और अपने सतह से टूटने लगती है। होठों के काले होने के पीछे यह भी एक फैक्ट है।
पर्याप्त ऑक्सीजन ना मिलना : ऑक्सीजन की कमी की वजह से भी होठ खुरदुरे और काले पड़ जाते है।
काले होठों को वापिस सुंदर बनाने की युक्तियाँ
अपने होठों का रंग वापिस पाने के लिए सबसे पहले कदम आपको धूम्रपान छोड़ने का कदम उठाना पड़ेगा। धूम्रपान की आदत छोड़ने के साथ ही आप अपनी बॉडी की स्किन को पानी के साथ हाइड्रेट रखें। धूम्रपान छोड़ने और स्किन हाइड्रेट की योजना आपके होठों को रिकवर करने में तेजी ला देगा। इसके अतिरिक्त एक बढ़िया तरीका है नियमित रूप एक्सफोलिएट की मदद ली जायें।
होठों के कालेपन को हल्का करने के घरेलू उपचार
टूथब्रश की मदद : होठो के लिए एक्सफोलिएट का यह बहुत ही आसान उपाय है। अपने होठों की जरूरत के अनुसार होठो पर जैली या फिर ओलिव आयल लगा कर एक नरम ब्रश से तीन से चार मिनट तक एक्सफोलिएट करें। होठों पर ब्रश चलाने के बाद गर्म पानी के साथ अपने होठों को धो लें और फिर नमी के लिए लिप पर देशी घी की मसाज दें।
चीनी और नींबू का एक्सफोलिएट : एक चम्मच चीनी लें उसमे कुछ बुँदे ओलिव आयल और नींबू की शामिल करें और अब इस पेस्ट को धीरे-धीरे अपने काले होठों पर लगा ले। होठो पर पेस्ट लगाते समय ध्यान दे इस पेस्ट को आप हल्के हल्के मसाज करते हुए लिप पर ग्रहण करें। होंठ की मालिश का यह उपाय भी एक दूसरी तरह का एक्सफोलिएट ही है।
काले होठों के उपचार के लिए प्राकृतिक पैक
काले होठों के लिए नींबू और शहद से बना पैक : यह लिप पैक काफी अच्छा ब्लीचिंग और मॉइस्चराइजिंग पैक है। नींबू जहाँ आपका पुराना रंग पाने में आपकी मदद करता है वही शहद कोमल बनाने और होठों को पोषण देने का काम करता है।
नींबू और शहद से लिप पैक बनाने के लिए एक नींबू का रस और उसकी बराबर मात्रा में शहद लेंकर उसे 20 से 30 मिनट तक लगा रहने दे और उसके बाद उस पैक को समान्य पानी से धो लें।
ग्लिसरीन और नींबू युक्त लिप पैक : यह लिप पैक भी पहले की तरह ही ब्लीचिंग और मॉइस्चराइजिंग युक्त उत्तम पैक है। इस पैक को उपयोग करने का सबसे बेहतर तरीका है आप इसका प्रयोग रात में करें। ग्लिसरीन और नींबू को बराबर मात्रा में मिला लें उसके बाद इस लिप पैक को अपने होठों पर लगा लें और फिर इस रात भर होठों पर लगा रहने दे और अगली सुबह इसे साफ़ पानी से धो लें।
बादाम का तेल और शहद युक्त लिप पैक : ये लिप पैक आपके होठों का रंग बदलने में सक्षम है। बराबर मात्रा में बादाम के तेल के शहद का मिश्रण कर लें और उसके बाद उस लिप पैक को अपने काले पड़े होठों पर लगा ले। लिप पैक को लगाए हुए जब आधा घंटा हो जायें तो इसे पानी से धो लें। अगर आप इस पैक से अच्छे रिजल्ट की उम्मीद कर रहें है तो इस पैक एक दिन में 3-4 बार लगा सकते है।
गुलाब की पत्तियां और मलाई से बना लिप पैक : गुलाब होठों को सबसे अधिक प्रभावित करता है इसलिए आप चाहे तो गुलाब से अपने होठों के लिए गुलाबी रंग उधर ले सकते है। गुलाब होठो को गुलाबी होने के साथ-साथ त्वचा को पोषण भी देता है।
इस पैक को बनाने के लिए ताजे गुलाब की पत्तियों को क्रश कर उसमे मलाई और हल्का शहद शामिल कर इन्हें मिक्स कर अपने होठों पर लगा लें। 15 से 20 मिनट लगाने के बाद इसे पहले कच्चे दूध से धो ले और उसके बाद इसे साफ़ पानी से धो ले। यह पैक आपको होठो को सौंदर्य देने के साथ-साथ उसके कालेपन को भी दूर करेगा।
चुकंदर लिप पैक : होठों को स्वस्थ, गुलाबी बनाने के लिए सदियों से महिलायें चुकंदर की मदद लेती आई है। चुकन्दर का रंग गहरा लाल होता है और आप इसके रंग को अपने होठों के लिए मांग सकते है और यह आपके स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा होगा।
एक छोटा सा ताजा चुकंदर ले और उसके अंदर नींबू और मलाई शामिल करें और उसके बाद 15 से 20 मिनट के लिए इस लिप पैक को अपने होठों पर धारण कर लें और फिर धो लें।
हल्दी और नींबू युक्त लिप पैक : हल्दी चिकित्सा गुणों की भी खान है और इसके सौन्दर्य गुण से तो सभी वाकिफ है इसलिए दुल्हने शादी के समय इसका प्रयोग करती है। एक चम्मच हल्दी के अंदर आधा नींबू का रस शामिल करें और उसके बाद इस मिश्रण को अपने होठों पर लागु करें और लगभग 15 मिनट बाद पानी से धो लें। इस पैक से आपके काले होठो में चमक आ जाएगी।
इन सभी घरेलू उपचार से बदसूरत काले और नीले रंग के होठो का रंग बदलने के लिए एक बहुत प्रभावी होंगे। इन घरेलू उपचारों से बेहतर परिणाम पाने के लिए समय तक इस्तेमाल और धैर्य रखना पड़ेगा।
ऊपर दिए सभी सुझावों और लिप पैक का नियमित पालन कर काले पड़े होठों को मूल रंग में वापिस ला सकते है।
0 comments:
Post a Comment