Wednesday, August 17, 2016

दिन की शादी में मेकअप लंबे समय तक निश्चित करने के लिए शानदार टिप्स

भारत कई संस्कृतियों के मिलन से पूरा होता है और यहाँ कई लोग दिन में शादी की रस्म की संस्कृति का पालन करते है। दिन में शादी का होना कई मायनों में सुविधाजनक साबित होता है हालांकि दुल्हन के श्रृंगार के लिए यह अधिक सुविधाजनक नही रहता है। गर्मियों के दिनों की बात करें तो दुल्हन का मेकअप बहुत जल्दी पिघल जाता है। बाजार में कई ब्यूटी उत्पाद और आजकल की नई तकनीकों की मदद से मेकअप को खराब होने से बचाया जा सकता है लेकिन यें सभी उत्पान और नई तकनीक की सर्विस उम्मीद से काफी महंगी होती है जो आपके विवाह के बजट पर बड़ा फर्क डाल देती है। नीचे दिए कुछ शानदार सुझावों पर एक नजर डालें यकीनन यह उपाय की मदद से दुल्हन अपने मेकअप को लंबे समय तक कायम रख पायेंगी।

फेसपैक: शादी के दिन पसीने से बचने के लिए दुल्हने क्लासिक फेस पैक विधि का उपयोग कर रोम छिद्र बंद करने का प्रयास कर सकती है। ऐसा करने के लिए आपको अपनी त्वचा के अनुसार एक फेस पैक को चुनना होगा और फिर उसे समान रूप से अपना चेहरे पर लगा लें। आप इस तरकीब का प्रयोग ब्यूटीशियन के मेकअप शुरू करने से आधे घंटे पहले करें। आप पसीना रोकने के लिए फाउंडेशन की मदद भी ले सकती है यह त्वचा की नींव में आसानी से चला जाता है और लंबे समय मेकअप के लिए आपकी त्वचा को तैयार कर देता है।


यदि आपको बाजारी फेसपैक पर विश्वास नही है और आप घर का बना फेस पैक चाहती है तो मुल्तानी मिट्टी से बने फेसपैक को आजमा सकती है। अगर आपकी त्वचा हल्की तेलिय है तो आप मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल भी शामिल कर सकती है और अगर आपकी त्वचा शुष्क है तो आप मुल्तानी मिट्टी में दूध और शहद की एक मिश्रण कर पैक बना ले और फिर एक समान पूर्ण चेहरे पर लगा लें। सामान्य त्वचा वाली महिलाएं लंबे समय तक मेकअप पाने के लिए दही शामिल कर लें।




आइस क्यूब : आप की जिन्दगी के सबसे अहम दिन आपको ख़ूबसूरत दिखने में आइस क्यूब के कुछ टुकड़े बहुत ही असरदार रोल प्ले कर सकते है। मेकअप शुरू होने से पहले आप मलमल के कपड़े में आइस क्यूब्स के कुछ टुकड़े रख कर अपनी त्वचा पर रगड़े। अच्छा परिणाम प्राप्त करने के लिए आप इस क्रिया को बेहद धीरे-धीरे करें। यह आपकी त्वचा के रोमछिद्र पर असर डालता है और आपके ब्यूटीफुल चेहरे को पसीने से भी दूर रखता है। इस अद्भुत टिप्स को आप इसलिए भी याद रखिए कि यह आपके मेकअप के फिनिशिंग को मख़मली बना देता है।




जल्दी ठीक कैसे करें : अधिकांश दुल्हनों के लिए ब्यूटीशियन वाटरप्रूफ मेकअप को ही श्रृंगार के लिए चुनती है। आप शादी के दिन अपने चेहरे का मेकअप खराब नही करना चाहती है तो पैनकेक फाउंडेशन का एक पतली परत लगा लें यह एक बेहतर वाटरप्रूफ भी साबित होगा और शादी के दिन आपका मेकअप अधिक समय तक टिका रहेगा।




मेकअप स्टिक की मूल बातें : फेस मेकअप के अलावा काजल, लाइनर और मस्कारा दुल्हन श्रृंगार का अहम हिस्सा है इसलिए जब दुल्हनों के श्रृंगार के लिए ले जाया जाता है तो वह सुनिश्चित कर लें कि आंख श्रृंगार अधिक देर तक टिका रहेगा और वह भी वाटरप्रूफ हो।




दिन की शादी में आप लिप ग्लोस्सेस से बचने का प्रयास करें। आपके होठों की मासूमियत के लिए गर्मियों के दिनों में वाटरप्रूफ लिपस्टिक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है।




अन्त में आप अपने ब्यूटीशियन से अपनी शादी में अधिक देर तक और एक अच्छी क्वालिटी वाले मेकअप की मांग करें और पूरी शादी फंक्शन तक ब्यूटीशियन को अपने साथ रखें ताकि कोई दिक्कत होने पर वह वापिस उनमें झट से सुधार ला सकें।


बस अब इन सरल सुझावों का पालन कर दिन के समय शादी समारोह में श्रृंगार से संबंधित सभी चिंताओं से मुक्त हो सकती है। अपने जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दिन ब्यूटी क्वीन से कम नहीं लगना चाहती है तो अपने चेहरे पर सुंदर मुस्कान बनाएं रखें।



Share:

0 comments:

Post a Comment