Wednesday, August 17, 2016

त्वचा को हमेशा जवान और झुर्रियों से दूर रखने के गुप्त राज



झुर्रियों से सजा एक पिल्ला तो सुंदर लग सकता है लेकिन बात अगर आपकी त्वचा और खासकर चेहरे की करें तो निश्चित ही हर कोई झुर्रियों से खुद को बचाना चाहता है। जैसे-जैसे आपकी उम्र गुजरती है हम बूढ़े होने के लिए बाध्य हो जाते है लेकिन सौभाग्य से अब उम्र बढ़ने के संकेत जो त्वचा पर नजर आते है उनको स्वस्थ जीवन शैली का पालन करके नियंत्रित किया जा सकता है।
 

आज ऐसे कई तरीके जो झुर्रियों से राहत देने के साथ-साथ उनसे लड़ने के लिए शरीर को तैयार करते है। नीचे हम दैनिक आहार में लाने के लिए कुछ परिवर्तन शेयर कर रहे है जो आपको बॉडी को झुर्रियों में लड़ने की मदद के साथ-साथ आपकी जवां त्वचा पर ताला लगा कर उसको बढने नही देगी।

एंटीऑक्सीडेंट्स : कुछ फलों और सब्जियों में एंटीऑक्सीडेंट होते है त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले कणों से लड़ने में मदद करते है। एंटीऑक्सीडेंट युक्त फलों और सब्जियों की एक दैनिक खुराक में शामिल कर झुर्रिया तो नही होती साथ में एक लंबे समय तक झुर्रियां त्वचा को छु भी नही पाती है। आमतौर पर आपको एंटीऑक्सीडेंट पालक, बैंगन, किशमिश, संतरा, चेरी, फूल गोभी, गाजर आदि खाद्य पदार्थों के सेवन से मिलता है। आप अपने खाने की लिस्ट में विटामिन ए, सी और ई से समृद्ध आहारों को रोजाना अपनी डाइट में शामिल कर झुर्रियों के खिलाफ एक प्रभावी जंग लड़ सकती है।



ओमेगा -3 फैटी एसिड : ओमेगा -3 फैटी एसिड और तेल आमतौर पर मछलियों से पाया जाता है और स्वाभाविक रूप से झुर्रियों को कम करने के लिए इनको जाना जाता है। वसा आहार प्रभावी ढंग से त्वचा कोशिकाओं को पौष्टिक देने के साथ त्वचा के स्वास्थ्य में सुधार लाने का काम करता है और यह अक्सर एपिडर्मिस के तहत एक नरम तकिया के रूप में कार्य करते हैं। झुर्रियों की उपस्थिति को कम करने और बढ़ती उम्र में उनका प्रभाव कम करने के लिए ओमेगा -3 को अपने डाइट में जरुर शामिल करें। ओमेगा -3 वसा तेल आपको सामन, ट्यूना और सार्डिन जैसी मछलियों में प्रचुर मात्रा में मिलेगी और अगर आप शाकाहारी है तो अखरोट, बादाम, अलसी ,सूरजमुखी के बीज और जैतून का तेल से ओमेगा -3 वसा प्राप्त कर सकते है।

खनिजों का पता लगाएं : कौन से फल और सब्जियां खनिज उत्पन्न करते है उनकी जानकारी प्राप्त कर उनको ट्रेस करते रहे। एंटीऑक्सीडेंट उन खनिजों में शामिल है जो प्रभावी ढंग से झुर्रियों को रोकने का काम करते है। इसके अतिरिक्त सेलेनियम एक एक महत्वपूर्ण खनिज हो जो उम्र बढ़ाने वाले हानिकारक कण से हमारी त्वचा को मुक्त रखता है। कॉपर एक अन्य आवश्यक तत्व है जो त्वचा को झुर्रियों से फ्री और त्वचा में चमक पैदा करता है। सेलेनियम से समृद्ध खनिज हमें आमतौर पर ट्यूना, ब्राजील नट्स, अंडे भूरे रंग के चावल गेहूँ जई के रूप में साबुत अनाज में मिलता है। कॉपर के लिए सेम, मसूर का प्रचुर मात्रा में सेवन करना पड़ता है।



सोया प्रोडक्ट : सोया प्रोडक्ट में उच्च गुणवत्ता वाले प्रोटीन होते है जो नई त्वचा कोशिकाओं के विकास और उम्र बढ़ने के संकेत को रोकने के लिए में माने जाते है। आहार में सोया दूध, सोयाबीन, और टोफू अधिक से अधिक शामिल करने का प्रयास करें। आज बाज़ार में सोया क्रीम भी मिलते है जिनको आप अपनी त्वचा पर लागू कर सकती है लेकिन लागू करने से पहले यह सुनिश्चित कर ले की आपके सोया में कार्बनिक और दूसरे हानिकारक एसिड ना मिले हो।



चाय : चाय के बिना दिन निकालना काफी मुश्किल होता है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो एंटीऑक्सीडेंट चाय को चुन सकती है जो झुर्रियों के प्रभाव को कम करने में आपके प्रयास में तेजी भी ला देंगी। एंटीऑक्सीडेंट चाय में हरी चाय और सफेद चाय सबसे अच्छे विकल्प है। चाय पीते वक्त बस एक बात का ध्यान रखें की चाय दूध और चीनी के बिना ही बनें।


हमें उम्मीद है उपरोक्त दिए सुझावों को अपनी लाइफस्टाइल में शामिल कर भविष्य में होने वाली झुर्रियों से त्वचा की रक्षा कर आप हमेशा जवान रहेंगी।

Share:
Read More

दिन की शादी में मेकअप लंबे समय तक निश्चित करने के लिए शानदार टिप्स

भारत कई संस्कृतियों के मिलन से पूरा होता है और यहाँ कई लोग दिन में शादी की रस्म की संस्कृति का पालन करते है। दिन में शादी का होना कई मायनों में सुविधाजनक साबित होता है हालांकि दुल्हन के श्रृंगार के लिए यह अधिक सुविधाजनक नही रहता है। गर्मियों के दिनों की बात करें तो दुल्हन का मेकअप बहुत जल्दी पिघल जाता है। बाजार में कई ब्यूटी उत्पाद और आजकल की नई तकनीकों की मदद से मेकअप को खराब होने से बचाया जा सकता है लेकिन यें सभी उत्पान और नई तकनीक की सर्विस उम्मीद से काफी महंगी होती है जो आपके विवाह के बजट पर बड़ा फर्क डाल देती है। नीचे दिए कुछ शानदार सुझावों पर एक नजर डालें यकीनन यह उपाय की मदद से दुल्हन अपने मेकअप को लंबे समय तक कायम रख पायेंगी।

फेसपैक: शादी के दिन पसीने से बचने के लिए दुल्हने क्लासिक फेस पैक विधि का उपयोग कर रोम छिद्र बंद करने का प्रयास कर सकती है। ऐसा करने के लिए आपको अपनी त्वचा के अनुसार एक फेस पैक को चुनना होगा और फिर उसे समान रूप से अपना चेहरे पर लगा लें। आप इस तरकीब का प्रयोग ब्यूटीशियन के मेकअप शुरू करने से आधे घंटे पहले करें। आप पसीना रोकने के लिए फाउंडेशन की मदद भी ले सकती है यह त्वचा की नींव में आसानी से चला जाता है और लंबे समय मेकअप के लिए आपकी त्वचा को तैयार कर देता है।


यदि आपको बाजारी फेसपैक पर विश्वास नही है और आप घर का बना फेस पैक चाहती है तो मुल्तानी मिट्टी से बने फेसपैक को आजमा सकती है। अगर आपकी त्वचा हल्की तेलिय है तो आप मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल भी शामिल कर सकती है और अगर आपकी त्वचा शुष्क है तो आप मुल्तानी मिट्टी में दूध और शहद की एक मिश्रण कर पैक बना ले और फिर एक समान पूर्ण चेहरे पर लगा लें। सामान्य त्वचा वाली महिलाएं लंबे समय तक मेकअप पाने के लिए दही शामिल कर लें।




आइस क्यूब : आप की जिन्दगी के सबसे अहम दिन आपको ख़ूबसूरत दिखने में आइस क्यूब के कुछ टुकड़े बहुत ही असरदार रोल प्ले कर सकते है। मेकअप शुरू होने से पहले आप मलमल के कपड़े में आइस क्यूब्स के कुछ टुकड़े रख कर अपनी त्वचा पर रगड़े। अच्छा परिणाम प्राप्त करने के लिए आप इस क्रिया को बेहद धीरे-धीरे करें। यह आपकी त्वचा के रोमछिद्र पर असर डालता है और आपके ब्यूटीफुल चेहरे को पसीने से भी दूर रखता है। इस अद्भुत टिप्स को आप इसलिए भी याद रखिए कि यह आपके मेकअप के फिनिशिंग को मख़मली बना देता है।




जल्दी ठीक कैसे करें : अधिकांश दुल्हनों के लिए ब्यूटीशियन वाटरप्रूफ मेकअप को ही श्रृंगार के लिए चुनती है। आप शादी के दिन अपने चेहरे का मेकअप खराब नही करना चाहती है तो पैनकेक फाउंडेशन का एक पतली परत लगा लें यह एक बेहतर वाटरप्रूफ भी साबित होगा और शादी के दिन आपका मेकअप अधिक समय तक टिका रहेगा।




मेकअप स्टिक की मूल बातें : फेस मेकअप के अलावा काजल, लाइनर और मस्कारा दुल्हन श्रृंगार का अहम हिस्सा है इसलिए जब दुल्हनों के श्रृंगार के लिए ले जाया जाता है तो वह सुनिश्चित कर लें कि आंख श्रृंगार अधिक देर तक टिका रहेगा और वह भी वाटरप्रूफ हो।




दिन की शादी में आप लिप ग्लोस्सेस से बचने का प्रयास करें। आपके होठों की मासूमियत के लिए गर्मियों के दिनों में वाटरप्रूफ लिपस्टिक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है।




अन्त में आप अपने ब्यूटीशियन से अपनी शादी में अधिक देर तक और एक अच्छी क्वालिटी वाले मेकअप की मांग करें और पूरी शादी फंक्शन तक ब्यूटीशियन को अपने साथ रखें ताकि कोई दिक्कत होने पर वह वापिस उनमें झट से सुधार ला सकें।


बस अब इन सरल सुझावों का पालन कर दिन के समय शादी समारोह में श्रृंगार से संबंधित सभी चिंताओं से मुक्त हो सकती है। अपने जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दिन ब्यूटी क्वीन से कम नहीं लगना चाहती है तो अपने चेहरे पर सुंदर मुस्कान बनाएं रखें।



Share:
Read More

बरसात के मौसम में इम्यून सिस्टम को बढ़ावा देने वाले फूड्स

बरसात के मौसम में सबसे अधिक इम्यून सिस्टम प्रभावित होती है। अपनी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाए रखने के लिए हमेशा खुद को हाइड्रेटेड रखें और हरी सब्जियों को अपने डाइट प्लान का अहम हिस्सा बनाएं। आइयें जानतें है नेचुरल तरीके से मानसून में इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के लिए किन-किन चीजों का सेवन करना चाहिए।



हरी वस्तुओं से अपनी प्लेट को सजायें : शतावरी, ककड़ी, ब्रोकोली, पत्तेदार सब्जियां, तोरी और अन्य हरी सब्जियां इम्यून सिस्टम के लिए एक आदर्श फ़ूडस है। इन भोज्य सामग्रीयों में पर्याप्त प्रोटीन होता है। हरी सब्जियों बॉडी को हाइड्रेटेड रखने और उर्जा देने में सक्षम है। हरे रंग के फल और सब्जियों को अपने प्लेटों में रोजाना सजा कर खाने का प्रयास जरुर करें।




ठंडे पानी से बच कर रहें
 : आइस युक्त ठंडा पानी प्रभावी ढंग से पाचन क्रिया को प्रभावित करता है। इसकी वजह से कई पाचन समस्यायें तो पैदा होती ही है साथ में ऊर्जा की कमी की भावना भी पैदा होने लगती है। कमरे के तापमान के अनुसार वाले पानी को बॉडी जल्दी से अवशोषित कर लेता है और बॉडी हाइड्रेट्स रखने में मदद करता है।



ठंडा जूस : फलों और सब्जियों के जूस स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए बेहद अहम माना जाता है लेकिन स्वाभाविक रूप से फलों और सब्जियों का जूस निकालकर जब हम उनको बोतलों या डिब्बों में बंद करके फ्रिज में रख देते है तो उसके एंजाइमों को उस लेवल पर बरकरार नही रख पाते है इसके अतिरिक्त उनकी गुणवता भी प्रभावित होती जिस कारण हमारे इम्यून सिस्टम को वो लाभ नही मिल पाटा है जिस अपेक्षा से हम फलों और सब्जियों के जूस का सेवन करते है।



अमरूद : विटामिन सी युक्त नींबू और अनानास जैसी फूड्स प्रणाली इस मानसून मौसम में आपकी थकान दूर कर आपको तरोताजा रखने में पूर्ण मदद कर सकती है। आप इम्यून सिस्टम की स्ट्रोंग करने के लिए अमरूद का लाभ भी ले सकते है। आजादी के बाद हमारे पड़ोसी मुल्क पकिस्तान ने बड़े क्षेत्रों में इस फल संयंत्र के अधीन लाया गया है जिस कारण अब वहां अमरूद की अधिक खेती होने लगी है।



आम : फलों का राजा आम गर्मी से लड़ने में आपकी मदद करता है। मैंगो में कोलेस्ट्रॉल को कम करने के साथ साथ एक बेहतरीन डेटॉक्स एजेंट होने के पूर्ण गुण होते है। इसमें कोई शक नही है की हर किसी को आम खाना बेहद पसंद है और आप इसे फल के तौर पर खाने के साथ-साथ पेय बना कर भी ले सकते है।



अनार : रक्त के प्रवाह को बढ़ाने के लिए और बॉडी को डेटॉक्स देने अनार सबसे उपयुक्त फल है। अनार विटामिन सी का भी एक और बड़ा स्रोत है। अनार को रॉयल सोसायटी का फल भी माना जाता है। आपकी इम्यून सिस्टम की खामियों को दूर करने के लिए अनार को अपने डाइट का प्रमुख हिस्सा बना कर रखें।
Share:
Read More