Thursday, January 28, 2016

HINDI TIPS FOR HOW TO INCREASE BREAST SIZE – स्तन वृद्धि के घरेलू उपाय

उम्र के साथ साथ स्तनों का समुचित विकास न होने से महिलाओं की सुन्दरता पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ता है और कभी कभी उनमें हीन भावना भी आने लगती है.
कुछ महिलायें ऐसे में महंगी और दर्द भरी कॉस्मेटिक सर्जरी का रास्ता भी चुनती हैं. लेकिन स्तनों के विकास के लिए हमारे घर की दादी-नानियों के पास ढेरों कारगर घरेलू नुस्खे मौजूद हैं.
आज मैं ऐसे घरेलू ब्यूटी टिप्स बताऊंगी जिनसे महिलाओं को अपने स्तनों के समुचित विकास में मदद मिल सकती है और वे हीन भावना से बाहर आकर अन्य महिलाओं की तरह सुन्दर दिख सकती हैं.

स्तन वृद्धि के घरेलू उपाय – विडियो

स्तन वृद्धि के बहुत ही आसान घरेलू उपाय मैं इस विडियो में बता रही हूँ.


स्तन वृद्धि के घरेलू उपाय – 1

  • रोज़ाना रात को सोते समय बादाम के तेल से अपने स्तनों पर 5 से 10 मिनट तक मालिश करें.
  • ऐसा रोज़ाना करने से 2 महीने में स्तनों का आकार बढ़ जाता है और वे सुन्दर दिखने लगते हैं.

स्तन वृद्धि के घरेलू उपाय – 2

यदि स्तन बहुत छोटे हों या लटक गये हों तो ये उपाय भी बहुत कारगर साबित हो सकता है.
  • 2 चम्मच प्याज का रस लीजिये. इसमें 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर मिलायें और 1 चम्मच शहद मिला लीजिये.
  • इसे अच्छी तरह मिलाकर लेप बना लीजिये.
  • इस लेप से रात को सोते समय अपने स्तनों पर गोल गोल घुमाते हुए मालिश करें.
  • ऐसा रोज़ाना करने से स्तन कड़े और विकसित हो जाते हैं.

स्तन वृद्धि के घरेलू उपाय – 3

  • रोज़ाना 1 मुट्ठी अखरोट खाकर ऊपर से 1 कप गर्म दूध पीयें.
  • ऐसा रोज़ाना करने से स्तनों का आकार जल्दी ही बढ़ जाता है और सुन्दरता बढ़ जाती है.
Share:

0 comments:

Post a Comment