Thursday, January 21, 2016

गर्मी से बचने के लिये घर के बने हुये फेस पैक (फेशियल)

गर्मी की तपती धूप चेहरे को बहुत नुकसान पहुंचाती है ख़ासकर जब आप बिना चेहरे को ढंके हुये धूप में निकलते हैं । इसलिये इस मौसम में जितना हो सके खुद को धूप से बचायें और त्वचा को सुरक्षित रखने वाले पदार्थों का प्रयोग करें । बाजार में धूप से बचाव के लिए कई चीजें उपलब्ध हैं लेकिन उनकी बजाय अगर घर में ही खुद से तैयार की हुयी सामग्री को अपनाएँ और त्वचा को सुरक्षित और खूबसूरत बनाये रखें ।

सूरज की जलती किरने त्वचा से इसकी खूबसूरती छीन लेती हैं और यह सूखी और खुरदरी दिखने लगती है । यहाँ गर्मियों में धूप से बचाव के लिए कुछ घरेलू फेशियल फेस मास्क दिये जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपनी त्वचा को खूबसूरत बना सकती हैं ।

साफ़ त्वचा के लिए तरबूज का फेस पैक

गर्मियों में प्यास बुझाने वाले फलों में सबसे बेहतर तरबूज खाने में स्वादिष्ट और रस भरा तो होता ही है साथ ही इसके द्वारा त्वचा को गर्मियों से बचाने के लिये उपयोगी फेस पैक भी बनाया जा सकता है ।

सामग्री

  • 2 चम्मच तरबूज का रस
  • 2 चम्मच ककड़ी का जूस
  • 1 चम्मच दूध पाउडर
  • 1 चम्मच दही

बनाने की विधि

ऊपर दी हुई सामग्री को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे चेहरे पर लगाकर कर 15 मिनिट बाद ठन्डे पानी से धो लें।

गर्मियों में दमकती त्वचा के लिए नीबू काफेस पैक

सामग्री

1 चम्मच नीबू का रस, 1 चम्मच शहद और 1 अंडे का सफ़ेद भाग

बनाने की विधि

अंडे को तोड़कर सफ़ेद भाग निकालें और उसमे नीबू और शहद मिला कर पेस्ट बना लें । इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 20 मिनिट बाद पानी से धो लें ।

धूप से बचने के लिए आम का फेस पैक

सामग्री

1 चम्मच आम का गूदा, 1 चम्मच दही, 1 चम्मच शहद और 1 चुटकी हल्दी

बनाने की विधि

इस सारी सामग्री को एक कटोरी में लेकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाकर 15 मिनट बाद धो लें ।

गर्मी के लिये किवी का फेस पैक

सामग्री

2 टुकड़े किवी फल, 4 चम्मच दूध, 2 बादाम और 3 चम्मच बेसन

बनाने की विधि

2-3 बादाम पानी में फुलाकर कर छील लें और पीसकर पेस्ट बना लें इस पेस्ट में मसले हुये किवी के टुकड़े, बेसन और दूध मिलाकर अच्छी तरह फेंट लें । इस लेप को चेहरे पर लगायें और 15 मिनिट बाद उबटन करें ।

कद्दू का फेस मास्क

सामग्री

1 चौथाई कप कद्दू का गूदा, 1 अंडा, 1 चम्मच शहद, 1 चम्मच एप्पल सिडर विनेगर और 1 चम्मच बादाम का दूध

बनाने की विधि

कद्दू के गूदे में अंडा डालें और इसमें शहद और एप्पल साइडर विनेगर और बादाम का दूध मिलाकर अच्छे से पेस्ट बना लें । इस पेस्ट को चेहरे पर लगायें और 15-20 मिनिट बाद ठन्डे पानी से धो लें ।

स्ट्रॉबेरी और नीबू का फेस पैक

सामग्री

कुछ स्ट्रॉबेरी, 2 चम्मच नीबू का रस और 1 चम्मच दही

बनाने की विधि

स्ट्रॉबेरी को अच्छे से मसल लें और इसमें नीबू और दही मिलाकर पेस्ट बना लें इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर सूखने दें और फिर ठन्डे पानी से धो लें ।

गर्मियों में सनबर्न से बचने के लिए पैक

सामग्री

दही, नीबू का रस, किसे हुये बादाम और तरबूज का रस

बनाने की विधि

इस सारी सामग्री को अच्छे से मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें । धूप से आने के बाद आप इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर सूखें दें और सूखने के बाद ठन्डे पानी से धो लें ।

ककड़ी का फेस पैक

सामग्री

1 ताज़ा ककड़ी, 1 चम्मच शक्कर

बनाने की विधि

ककड़ी को छीलकर उसे अच्छे से पीस लें और उसमे शक्कर मिला कर पेस्ट बना लें । इस पेस्ट को चहरे पर अच्छे लें लगायें और 10 मिनिट बाद धो लें ।
Share:

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment