चन्दन आपकी सुंदरता को बढ़ाने का एक काफी बेहतरीन तत्व है। चंदन के पाउडर के एंटीसेप्टिक गुण (antiseptic) इसे त्वचा की कई समस्याओं जैसे दाग धब्बे, काले धब्बे (dark spots), त्वचा के टैन (skin tan) तथा एक्ने (acne) से लड़ने में सक्षम बनाते हैं। इसके अलावा इसके कीटनाशक (germicidal) गुण त्वचा पर बैक्टीरिया (bacteria) की पैदावार तथा विकास को रोकते हैं। यह त्वचा के मॉइस्चराइज़र (moisturizer) और टोन इन्हान्सिंग एजेंट (tone enhancing agent) का भी काम करता है। नीचे चन्दन के कुछ फेस मास्क्स (face masks) के बारे में बताया गया है।
मुहांसों को दूर करने का फेस पैक (Sandalwood face pack to treat pimples)
सामग्री
- सामान्य चन्दन
- शहद
- हल्दी
बनाने की विधि
- चन्दन की लकड़ी से प्राप्त किया गया एक चम्मच लाल चन्दन का पेस्ट (paste) एक चम्मच सामान्य चन्दन के पेस्ट, आधा चम्मच शहद तथा थोड़े से हल्दी के पाउडर के साथ मिलाएं।
- इन्हें अच्छे से मिश्रित करें तथा अपने चेहरे पर लगाएं।
- इसे सूखने दें तथा सादे पानी से चेहरा धो लें।
हल्दी के एंटीसेप्टिक गुण, शहद के आरोग्य (healing) गुण तथा चन्दन के एंटीसेप्टिक तथा कीटनाशक गुण आपके चेहरे की अशुद्धियों को काफी प्रभावी तरीके से दूर करते हैं। यह फेस मास्क आपके चेहरे को प्रभावी रूप से सुन्दर बनाता है तथा इसके कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं हैं।
त्वचा का टोन बढ़ाने के लिए फेस पैक (Sandalwood face to increase the tone)
सामग्री
- चन्दन का पेस्ट
- कपूर (Camphor)
बनाने की विधि
- 2 चम्मच चन्दन के पेस्ट को थोड़े से कपूर के साथ मिलाएं।
- इसे अच्छे से मिश्रित करें तथा अपने चेहरे पर इसे पैक की तरह लगाएं।
- इसे रातभर के लिए छोड़ दें और अगले दिन अच्छे से धो लें।
कुछ महीनों तक इस विधि का पालन करने के बाद आपको अपनी त्वचा के टोन में काफी अंतर दिखेगा।
दमकती त्वचा के लिए सुगन्धित चन्दन का फेस पैक (Aromatic sandalwood face pack for glowing skin)
सामग्री
- चन्दन का पेस्ट
- गुलाबजल
- लैवेंडर का तेल (Lavender oil)
- बेसन
- हल्दी
- मलाई
बनाने की विधि
- एक पात्र में एक चम्मच चन्दन का पाउडर लें तथा इसमें 2 चम्मच बेसन, गुलाबजल की कुछ बूँदें, लैवेंडर के तेल की कुछ बूँदें, एक चुटकी हल्दी पाउडर तथा आधा चम्मच मलाई डालें।
- इन सबको अच्छे से मिश्रित करें और एक महीन पेस्ट बनाएं।
- अपनी त्वचा को अच्छे से साफ़ करके इस मिश्रण को एक पैक के तौर पर लगाएं और इसे 10 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
- सादे पानी से चेहरा धो लें तथा अच्छे से पोंछ लें।
- अच्छे परिणामों के लिए इस पैक का प्रयोग हफ्ते में एक बार करें। इसके प्रयोग से त्वचा जवान और दमकती हुई बनी रहेगी।
काले घेरों को हटाने के लिए चन्दन (Sandalwood to remove dark circles )
आजकल रोज़ाना के कार्यों में इतना ज़्यादा तनाव आ जाने के कारण काले घेरे कई लोगों के लिए काफी बड़ी समस्या बन गए हैं। एक चम्मच चन्दन का पाउडर लें तथा इसमें थोड़ा सा गुलाबजल मिलाएं। इन दोनों को मिलाकर एक पेस्ट बनाएं तथा इसे अपनी आँखों के नीचे लगाएं। इसे 10 मिनट तक रखें तथा इसके बाद ठन्डे पानी से धो लें।
चन्दन का प्रयोग ऐसे फेस पैक्स को बनाने में किया जाता है, जिससे आपकी त्वचा गोरी और आकर्षक लगने लगती है। आप इसके प्रयोग से काफी आसानी से अपनी गोरी त्वचा के ऊपर उभर आए काले धब्बों को दूर कर सकते हैं। आप चन्दन की लकड़ी का भी प्रयोग कर सकते हैं, जिसे थोड़े से पानी की मदद से एक पत्थर पर घिसना पड़ता है। इसे अपने चेहरे तथा अपनी आँखों के नीचे लगाएं। त्वचा की आकर्षक टोन (tone) प्राप्त करने के लिए इसका प्रयोग दिन में कम से कम एक बार अवश्य करें।
दमकती त्वचा के लिए चन्दन का पैक (Sandalwood face pack for glowing skin )
जब आपके पास मुख्य तत्व के रूप में चन्दन मौजूद हो, चाहे वो पाउडर के रूप में हो, या लकड़ी के रूप में हो, तो चेहरे पर चमक प्राप्त करना काफी आसान है। इसके लिए 2 चम्मच चन्दन का पाउडर, एक चम्मच दूध और एक चुटकी केसर की मदद से एक पैक बनाएं। केसर के मौजूद होने की वजह से इस पैक का रंग थोड़ा सा अलग होगा। इस पैक को अपने चेहरे पर इस तरह लगाएं जिससे कि हर भाग पर एक हलकी परत लग जाए। इसे 10 मिनट तक त्वचा पर रखें और फिर ठन्डे पानी से धो लें। इससे आपकी त्वचा की चमक में काफी वृद्धि होगी।
0 comments:
Post a Comment