Friday, January 13, 2017

घर की वायु को शुद्ध रखने वाले पौधे

धरती पर कोई भी पौधा, पेड़ है तो वह आपको शुद्ध हवा और हरा भरा रखेगा और शुद्ध वातावरण देगा। लेकिन मल्टी स्टोरी फ्लैट में रहने वालों के मन अक्सर ये रहता है कि हम कैसे अपने घर में बागबानी करें और कैसे फ्रेश एयर का इंतजाम करें.


एयर पोल्यूशन केवल बाहर ही नहीं बल्कि घर के भीतर भी आपका पीछा कर रहा है. ऐसे में घर के बाहर ताजी हवा भले न मिले, लेकिन घर के भीतर आप ताजी हवा जरूर ले सकते हैं।

आइये जानते है उन पौधो के बारे मे।

अलूवीरा:

क्या आपको पता है की अलूवीरा को त्वचा संबधी किसी भी समस्या पर लगाया जा सकता है जैसे कि छिलना कटना इत्यादि और साथ ही साथ ये आपको हमेशा बताता रहेगा कि आपके आसपास शद्ध वातावरण है या फिर नहीं है। घर के अंदर अलूवीरा का पौधा लगाने से घर के अंदर शुद्ध हवा रहती है।

ऱबर का पेड़:

कहा जाता है कि ये पौधे कम रोशनी मे भी बड़े हो सकते है इसके साथ साथ ये काफी अच्छे एयर प्योरीफायर होते है।

स्नेक प्लांट:

अक्स लोग इन पौधो को घर में सजाने के लिए भी प्रयोग मे लाते है। लोग इस पौधे को ज्यादातर सजाने के लिए इस्तेमाल करते है पर क्यया आपको पता है कि इन पौधो का काफी ज्यादा फायदा भी होता है। साथ ही साथ ये पौधे कम रोशनी मे भी बड़े हो जाते है इनको बड़ा होने के लिए ज्यादा रोशनी की जरूरत नहीं होती है और ये पोधे रात मे भी कार्बन डाई ऑक्साइड सोखते है और ऑक्सीजन छोड़ते है जिससे शुद्ध हवा का आदान प्रदान घर के अंदर होता है। घर के साथ साथ आप इस पौधे को अपने बेडरूम मे भी लगा सकते है।

ड्रेसेना:

शेड गार्डनिंग का अर्थ है छाया के नीचे बागवानी. इसलिए शेड गार्डनिंग में ऐसे पौधे लगाये जाते है जिन्हें हल्की  धूप या परावर्तित धूप की आवश्यकता होती है। शेड गार्डन को इस तरह डिजाईन किया जाता है कि इन्हें कम से कम धूप लगे.असल में ये काफी अच्छे एयर प्यूरीफायर होते हैं। इसके साथ ही साथ ये घर मे हवा को प्योरीफायर करता है।
Share:

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment