लंबे घने काले बाल महिलाओं की खूबसूरती में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है लेकिन आजकल के प्रदूषण के युग में बालों को सुरक्षित रखना काफी मुश्किल हो गया है इसलिए ज्यादातर महिलाएं बालों के दूषित होने पर या गिरने, क्षतिग्रस्त बाल, रूसी और सूखे बाल जैसे कोई भी संकट बालों के ऊपर घिरता देख सीधा सैलून का रुख करती है पर आजकल प्राकृतिक सामग्री के साथ सैलून में उपचार करना काफी महंगा हो गया है।
आप हल्के से प्रयास कर सैलून के बेमतलब खर्चे से बच सकती है। प्राकृतिक सामग्री का उपयोग से और हल्के प्रयास से आप अपने बालों के लिए ऐसे सुरक्षा कवच घर पर ही तैयार कर सकती है जो बालों से संबंधित सभी समस्याओं से निजात दिलाने के साथ-साथ बालों की चमक को भी बरकरार रखेंगे।
नारियल और जैतून से बना सुरक्षा कवच : नारियल और जैतून से बना सुरक्षा कवच घुंघराला बालों के लिए सबसे उपयुक्त होता है। नारियल और जैतून से बने हेयर पैक में मॉइस्चराइजिंग तत्व होते है जो बालों को मुलायम और चमकदार बनाते है।
हेयर पैक बनाने की और उपयोग की विधि : इस असरदार सुरक्षा कवच को बनाने के लिए नारियल की मात्रा से आधा जैतून के तेल का मिश्रण अच्छी तरह से कर ले और उसे धीरे-धीरे बालों की जड़ों में अच्छी तरह से लगायें।
- इस पैक को लगाने के बाद शॉवर कैप कवर के साथ अपने बालों को अच्छी तरह से ढक लें।
- पैक लगे अपने बालों को कम से कम एक घंटे के लिया या थोडा अधिक समय लिए छोड़ दें।
- समय पूरा होने के बाद हल्के हर्बल शैम्पू के साथ अच्छी तरह धो लें और उसके बाद बालों पर कंडीशनर भी लगा सकती है।
आप बालों के उपचार के अलावा अन्य सौंदर्य कामों में भी जैतून और नारियल के तेल का उपयोग कर सकती है।
केले की क्रीम से बना सुरक्षा कवच : केले से बना सुरक्षा कवच बालों को टूटने से बचाने के साथ-साथ बालों को जड़ों से मजबूत भी बनाता है। केला हेयर पैक के साथ-साथ फेस पैक बनाने में भी काफी कारगर होता है।
पैक बनाने की और उपयोग की विधि : आप अधिक पके हुए केले को ग्राइंडर का प्रयोग कर अच्छी तरह पीस कर पेस्ट बना ले।
- उसके बाद उसमे शहद का एक बड़ा चम्मच डालें।
- उसके बाद इस पैक को बालों की जड़ों पर लगाये।
- पैक लगाने के बाद बालों को 20 मिनट के लिए छोड़ दे।
- पैक का समय पूरा होने के बाद उसे गुनगुने पानी से धो ले।
केले से बना ये हेयर पैक कमजोर जड़ों को मजबूत करने और कमजोर बालों को पुनर्जीवित करने अलावा बालों को आवश्यक पोषण दे सही आकार में विकसित करने में भी आपकी मदद करेगा।
बालों की लिए ओटमील से बना सुरक्षा कवच : ओटमील से बना कवर अत्याधिक तेल वाले रूसी वाले बालों और सूजन से पीड़ीत सिर को राहत प्रदान कर उन्हें चिकना बनाने में मदद करता है।
पैक बनाने की और उपयोग की विधि : हेयर पैक बनाने के लिए ओटमील दूध और बादाम का तेल मिक्स कर एक पेस्ट बना ले।
- इस पैक को अपने बालों पर लगाने से पहले अपने उलझे बालों को अच्छी तरह से सुलझा लीजिए।
- उसके बाद इस पैक को धीरे-धीरे अपने बालों पर लगायें।
- पैक लगे बालों को 20 से 25 मिनट के लिए छोड़ दे उसके बाद उसे गुनगुने पानी से धो ले।
- ओटमील से बने इस हेयर पैक सप्ताह में एक बार अवश्य प्रयोग में लायें।
गुडहल से बना सुरक्षा कवच : गुडहल कमजोर जड़ों वाले बालों को मजबूत बनाने के लिए सबसे असरदार समाधान है।
पैक बनाने की और उपयोग की विधि : पानी के एक कप में रात भर गुडहल की पंखुड़ियों को भिगो कर रख दें।
- उसके बाद उसके अन्दर कच्चे दूध और जैतून के तेल का मिश्रण कर दें।
- उसके बाद आधे घंटे के लिए इस पैक को अपने बालों पर लगा ले।
- उसके बाद बालों से इस सुरक्षा कवच को निकालकर पानी से साफ़ कर लें।
ये पैक आपके बालों को मुलायम और रेशमी बनाने के साथ-साथ बाल गिरने की समस्या को काफी हद तक कम कर देगा।
अंडे से बना सुरक्षा कवच : अंडे से बना कवच आपके बालों पर चमत्कारिक ढंग से काम करता है। अंडे में प्रोटीन, विटामिन में उपुक्त मात्रा में होने के साथ-साथ इसमे एंटीऑक्सीडेंट गुण भी होता है। अंडे से बना कवच आपके बालों से जुडी आम समस्या दूर करने के साथ-साथ रुके हुए बालों में विकास करने में भी सहायक होता है।
हेयर पैक बनाने की और उपयोग की विधि : इसे बनाने के लिए अंडे के सफेद भाग लें।
- उसके बाद उस भाग में एक चम्मच जैतून का तेल मिला दें।
- उसके बाद इस पेस्ट को सिर के सभी हिस्सों पर लगायें।
अब इस पैक को कम से कम 30 मिनट तक अपने बालों पर रहने दें और बाद ठन्डे पानी और शैम्पू का प्रयोग कर इसे अच्छी तरह से धो लें।
घर में बने ये सभी हेयर पैक हानिकारक रसायनों से मुक्त होंगे और प्राकृतिक रूप से भागदौड और प्रदूषण से भरी जिन्दगी में अपने बालों को कम दाम में और सैलून जैसा सही उपचार दें कर आपके बालों को अधिक चमकदार और मजबूत बना सकते है इसके अलावा आप बाहर निकलते हुए हेयर कैप से बालों को ढकना ना भूले।
0 comments:
Post a Comment