Thursday, January 12, 2017

पैरागुए चाय के सुन्दरता एवं स्वास्थय सम्बंधित लाभ

पैरागुए चाय साउथ अमेरिकन हर्बल पौधा है जिसमे कैफीन कंटेंट भरपूर मौजूद है और इसके स्वास्थय एवं सुन्दरता सम्बंधित लाभ भी है। लोग जो साउथ अमेरिका के है वे इस पैरागुए चाय को पीते है ताकि इसके स्वास्थय लाभ को प्राप्त कर सके। इसको पीने के लिए यह परंपरागत आदत का पालन करते है। रोजाना अपने जीवन में पैरागुए चाय को मिलाने से आप अनेक लाभों को प्राप्त कर सकते है।

पैरागुए चाय एक विशेष रूप का हर्ब है जिसमें स्वास्थय सम्बंधित गुण है। लोग इसे चाय के रूप में भी पीते है। आज कल हम सब लोग बहुत से मान्सिक कार्य को करते है। इसलिए स्टैमिना और स्मृति को बढाने की क्षमता का ध्यान रखना बहुत ही आवश्यक है। पैरागुए चाय उन ड्रिंक में से है जिसे आप सुबह उठ कर पी सकते है। बहुत से लोग इस नाम को पहली बार सुन रहे होंगे। इसलिए क्योंकि हम सुबह उठ कर केवल चाय या कॉफ़ी का सेवन करते है। लेकिन यह उन पदार्थ से ज्यादा लाभकारी है। इसमें वे कंटेंट है जो मान्सिक उत्तेजना और स्मृति की शक्ति को बढाते है। नीचे इस पैरागुए चाय के स्वास्थय एवं सुन्दरता के लाभ दर्शाए गए है।

पैरागुए चाय के उपयोग से स्वास्थय एवं सुन्दरता के लाभ को प्राप्त करे (Health and beauty benefits of using yerba mate)

  • पैरागुए चाय से आप कैंसर के उत्पन्न होने के जोखिम को दूर कर सकते है अगर आपके परिवार में किसी को कैंसर हुआ है तो।
  • पैरागुए चाय एक प्राकृतिक स्टेबलाइजर है जो सही मूड को बनाता है और इस तरह स्ट्रेस को दूर करता है। इसलिए पैरागुए चाय के सलूशन का सेवन करें और इसमें मौजूद कैफीन अपना काम खुद कर देगी। इसके सेवन से आप अपना ध्यान और फोकस को सुधार सकते है। इस पैरागुए चाय में मौजूद कैफीन बाकी पदार्थ में मौजूद कैफीन की तरह नहीं है जिसमे साइड इफेक्ट्स जैसे कम निद्रा और झटके उत्पन्न होते है।
  • पैरागुए चाय से गैस्ट्रिक जूस और बाइल बनते है, जिस से पूरे दिन हमारा पाचन तंत्र स्वस्थ बना रहता है।
  • पैरागुए चाय का उपयोग टूथपेस्ट में किया जाता है क्योंकि यह मुंह में उत्पन्न हुए बैक्टीरिया का नाश करता है और मुंह में से आ रही दुर्गन्ध को दूर करता है। इसलिए टूथपेस्ट में यह सामान्य सामग्री है।
  • यह विटामिन c और विटामिन B काम्प्लेक्स का सबसे बेहतरीन पदार्थ है। विटामिन c एंटी ऑक्सीडेंट की भूमिका निभाता है और फ्री रेडिकल मॉलिक्यूल से सुरक्षित रखता है जिस कारण एजिंग, जुकाम, कफ और अन्य प्रतिरोधक शक्ति से सम्बंधित समस्या दूर रहती है।
  • अगर आपकी त्वचा में अधिक सेल्युलाईट है तो अआपके लिए सही उपयोगी पैरागुए चाय है जो इन से आपको छुटकारा दिला सकता है। पैरागुए चाय के एक्सट्रेक्ट का उपयोग अपनी त्वचा के लिए करें, इस एक्सट्रेक्ट में मौजूद कैफीन सेल्युलाईट की मात्रा को कम करते है और त्वचा को कोमल और सुन्दर बनाते है।
  • बहुत सी महिलाए स्ट्रेच मार्क्स की समस्या से गुज़र रही होती है उनके लिए यह सबसे बेहतरीन और प्राकृतिक उपाय है अगर वे पैरागुए चाय के एक्सट्रेक्ट का उपयोग करे तो।
  • पैरागुए चाय के एक्सट्रेक्ट से आप त्वचा को कोमल और स्वस्थ बना सकते है। आप मार्किट से पैरागुए चाय के तेल को प्राप्त कर सकते है जिस से आपकी त्वचा को निखार और कोमलातन प्राप्त होगी।
  • आज कल सभी लोग हेयर डाई का उपयोग करते है और इस कारण उनके बाल ड्राई और सुस्त बन जाते है। कुछ दी तोह बालों को क्षति भी पहुँचाती है। इसलिए आप पैरागुए चाय का उपयोग कर अपने बालों को सुन्दर बना सकते है और यह रंग को भी लम्बे समय तक बनाए रखता है।
  • पैरागुए चाय से आपके बाल बाउंसी, मजबूत और घने बन सकते है।
  •  यह पैरागुए चाय के बेहतरीन स्वास्थय एवं सुन्दरता सम्बंधित लाभ है। इसलिए इसे अपने लाइफ स्टाइल में मिलाए और लाभ से भरपूर परिणाम को प्राप्त करें।

पैरागुए चाय के स्वास्थय लाभ (Health benefits of yerba mate)

एनर्जी को बढाए (Boost in energy)

हम सबको काम करने के लिए एनर्जी की आवश्यकता है। भले ही हम शाररीक या मान्सिक काम ही क्यों ना करते हो। एनर्जी हमारे लिए बहुत ही अनिवार्य है। पैरागुए चाय एक स्वस्थ हर्ब है जो एनर्जी को बढ़ाता है। यह मार्किट में उपलब्ध पदार्थो के बजाय उपयोग में लिया जा सकता है। मार्किट में उपलब्ध पदार्थ जैसे कोला, चाय, कॉफ़ी, कोको और अन्य के स्थान पर इसका उपयोग करें। पैरागुए चाय को सभी पदार्थ में से सबसे ज्यादा एनर्जी के संतुलन को बनाए रखने में क्षक्षम माना जाता है।

विटामिन और मिनरल्स से भरपूर (Power house of vitamins and minerals)

हम सबको कुछ मात्रा में विटामिन और मिनरल की आवश्यकता होती है जिस से शरीर में कार्य सही से नियंत्रित होते रहते है और इस से हम सेहतमंद बने रहते है। आज कल हम कम मिनरल और विटामिन वाला खाना खाते है। इस कारण हमारे शरीर में विटामिन और मिनरल्स की कमी हो जाती है, इसलिए आवश्यक है की आप पैरागुए चाय का सेवन करें। इसमें हर प्रकार के माइक्रोनुत्रिएन्त मौजूद है जो सही जीवन को बनाए रखते है।

पैरागुए चाय के सुन्दरता सम्बंधित लाभ (Beauty benefits of yerba mate)

त्वचा की खुजली को कम करे (Reduces skin itches)

बहुत सी महिलाओं की त्वचा सेंसिटिव है। इस कारण वे एलर्जी और त्वचा की जलन का शिकार ज्यादा बनती है। अगर आप प्राकृतिक पैरागुए चाय के ड्रिंक का सेवन करेंगी तो आप बेहतरीन परिणाम को प्राप्त कर सकेंगी। इस से खुजली और त्वचा सम्बंधित समस्या को दूर किया जा सकता है।

बालों के गिरने पर नियंत्रण बनाए रखे (Hair loss control)

आज कल हम सब बालों के गिरने की समस्या का सामना कर रहे है। जब भी बालों की कंघी करनी होती है तब हम 10 बार सोचते है। कहीं ऐसे करने से हमारे बाल गिर तो नहीं जाएंगे? क्योंकि कंघी के कारण बालों पर खींचाव उत्पन्न होता है और जिस से वे गिरने और टूटने लगते है। इस परिस्थिति से बचने के लिए बहुत से लोग कंघी नहीं करते है। लेकिनपैरागुए चाय एक बेहतरीन तरीका है जिस से आप अपने बालों को स्वस्थ बना पायेंगे और इनके गिरने को कम कर पायेंगे।
Share:

0 comments:

Post a Comment