Thursday, January 12, 2017

चेहरे और दमकती त्वचा के लिए आयुर्वेदिक फेस पैक

आयुर्वेद हर प्रकार की बीमारियों और त्वचा की समस्याओं को प्राकृतिक रूप से ठीक करने का काफी प्राचीन चिकित्सकीय वैकल्पिक उपचार है। आयुर्वेदिक सौन्दर्य उत्पाद प्राकृतिक जड़ीबूटियों, फलों और सब्जियों के अंशों की मदद से बने होते हैं और ये आपकी त्वचा एवं बालों पर काफी सौम्य साबित होते हैं।

एक व्यक्ति की त्वचा के स्वस्थ एवं चमकदार रहने पर उसके अन्दर का आत्मविश्वास फूटकर बाहर आता है। आजकल काफी कम आयु में लोगों को झुर्रियों और काले धब्बे की समस्या होने के पीछे हानिकारक सौन्दर्य उत्पादों का हाथ होता है। पर आपके घर और आसपास के वातावरण में मौजूद प्राकृतिक उत्पादों के प्रयोग की मदद से आप दमकती त्वचा आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
हर स्त्री को दमकती त्वचा की चाह होती है, जिसमे सबसे महत्वपूर्ण चेहरे के त्वचा होती है। सौंदर्य प्रसाधनो के प्रयोग के कारण आजकल काले घेरे और झुर्रियां काफी कम आयु में हो रही हैं। पर आयुर्वेदिक उपचार से आप अपना पहले जैसा सौंदर्य वापस पा सकती हैं। जिसमे विभिन्न प्रकार के फेस मास्क प्राकृतिक सामग्रियों का उपयोग होता है।

दमकती त्वचा के लिए आयुर्वेदिक पैक्स की सूची (Ayurveda packs for glowing skin in Hindi)

गेंदे का फेस पैक (Marigold gharelu face pack hindi me for glowing skin)

फेस पैक बनाने की विधि, कुछ गेंदे के फूल लेकर उन्हें हाथों से या किसी भारी चीज़ से मसल लें। इसमें कच्चे दूध के साथ थोडा शहद मिलाकर चेहरे पर लगायें और बाद में गुनगुने पानी से धो लें।

बेसन और हल्दी का पैक (Besan and turmeric pack)

बेसन और हल्दी दोनों ही आसानी से आपके घर की रसोई में उपलब्ध हो जाते हैं। बेसन और हल्दी को दूध या पानी के साथ मिश्रित करके एक पेस्ट का निर्माण करें। यह पैक आपकी त्वचा को सिर्फ दमकता हुआ और स्वस्थ ही नहीं बनाता, बल्कि कई भारतीय शादी के घरों में दुल्हे और दुल्हन दोनों को शादी के मौके पर सुन्दर और दमकता हुआ प्रतीत करवाने के लिए इन दोनों उत्पादों का प्रयोग किया जाता है।

चन्दन का फेस पैक (Sandalwood mask for glowing skin)

फेस पैक बनाने की विधि, चन्दन पाउडर जो की आसानी से बाज़ार में उपलब्ध है। उसे लेकर गुलाब जल के साथ मिला लें और आपका फेस पैक तैयार हो जायेगा।

सुगन्धित पैक (Aromatic pack for instant glowing skin)

फेस पैक बनाने की विधि, इसे बनाने के लिए एक बर्तन में थोडा सा लैवेंडर का तेल लें। उसमें 2 चम्मच बेसन, एक चुटकी हल्दी, मक्खन या ताज़ी क्रीम लेकर अच्छे से मिला लें।

शहद और नीबू का पैक (Honey and lemon pack for skin glow)

फेस पैक बनाना, यह पैक चेहरे को नमी प्रदान करता है। थोड़ी मात्रा में शहद और नीबू को मिला कर यह पैक बनाया जा सकता है।

हर्बल मास्क (Herbal mask for skin lightning)

फेस पैक बनाना, इसे बनाने के लिए नीबू, हल्दी और बेसन को मिला लें। इसे लगाने से चेहरे से दाग मिट जायेंगे।

प्राकृतिक स्क्रब (Natural scrub for pimple removal)

फेस पैक बनाना, दूध में चन्दन पाउडर और एक चम्मच चावल के आटे को मिला कर लगाने से चेहरे के मुहाँसे मिट जायेंगे।

अन्य प्राकृतिक पैक्स (Other natural packs)

  • पके केले का फेस पैक
  • तैलीय त्वचा के लिए टमाटर का मास्क
  • अंगूर का पैक

चमकदार त्वचा के लिए कुछ अन्य आयुर्वेदिक पैक्स (Some more Ayurvedic face packs for glowing skin and face)

अंजीर और कद्दू का फेस पैक (Figs and pumpkin face pack for skin brightness)

फेशियल करने का तरीका, अंजीर में अल्फा हाइड्रो अम्ल, एंटीओक्सिडेंट और विटामिन्स होते हैं, जो त्वचा में निखार लाते हैं। 2 अंजीर और कद्दू के 2 टुकड़ों को कुछ बूँद बादाम ताल के साथ मिलाकर अच्छे से पेस्ट बना लें और इसे साफ़ चेहरे पर लगायें।

ग्लोयिंग स्किन के आयुर्वेदिक उपाय – घृतकुमारी पैक (Aloevera pack)

फेशियल करने का तरीका, इसे बनाने के लिए 2 चम्मच घृतकुमारी के गूदे को 1 चम्मच गुलाब जल और 1 चम्मच नीबू के रस के साथ मिला लें। धुप से आने के बाद इस 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगायें और पानी से धो लें।

सबके लिए एक फेस पैक (All-in-one face pack for stress removal)

फेशियल करने का तरीका, इसमें गुलाब जल, चन्दन पेस्ट, छाछ और बेसन को मिलाकर 20 मिनट तक चेहरे पर लगाइए और फिर पानी से धो लीजिये।

करौंदा साफ़ त्वचा के लिए (Gooseberry mask for clear skin)

करौंदा त्वचा के छिद्र छोटे करने और चेहरे के दाग धब्बे मिटाने में सहायक है। 2-3 करौंदों को मसलकर 1 चम्मच दही और 1 चम्मच शहद में मिला लें। 20 मिनट तक चेहरे पर लगा कर पानी से धो लें।

पुदीना पैक (Mint for problem-free skin)

फेशियल कैसे करे, इससे त्वचा तेल रहित हो जाएगी। पुदीना की पत्तियों को पीसकर उनका रस निकल लें। इसे मुहाँसो वाली जगह पर आधे घंटे के लिए लगा लें और फिर धो लें।

मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक (Multani mitti face pack for glowing skin)

फेशियल कैसे करे, आधा घंटे के लिए मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल को मिलाकर चेहरे पर लगा लें और फिर धो लें।

मैथीदाना तैलीय त्वचा के लिए (Fenugreek for oily skin ke liye facial kaise kare hindi me)

मैथी दाने, गुलाबजल और पुदीना को अच्छे से पीस लें और इसे 15 मिनट तक चेहरे पर लगा कर धो लें।

तिल और हल्दी का फेस पैक (Sesame seeds & turmeric face mask for soft skin)

तिल में विटामिन E, खनिज, और प्रोटीन्स होते हैं। यह त्वचा को मुलायम और नम बनाती है और मुहाँसो के दागों को भी मिटा देती है। तिल के तेल में कुछ बूँद सेब के सिरके की और थोडा पानी मिला कर 20 मिनट तक चेहरे पर लगा लें।

हरे चने, हल्दी और चावल पाउडर का फेस पैक (Green gram, turmeric & rice powder face pack for dead skin removal)

फेशियल कैसे करे, 2 चम्मच हरे चने का पाउडर, ½ चम्मच हल्दी, 1 चम्मच चावल पाउडर, को शहद और दूध में मिला कर 20 मिनट तक चेहरे पर लगा लें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।

जायफल, संतरे के छिलके का पाउडर, हरे चने का पाउडर और दही का फेस पैक (Face pack for dark spots & acne)

जायफल पाउडर, संतरे के छिलके का पाउडर, हरे चने का पाउडर और दही को मिला कर यह पैक बनाया जा सकता है। जायफल और शहद को मिलाकर सीधे मुहाँसो पर भी लगाया जा सकता है।

नीम और शहद का पैक (Neem & honey face mask for acne)

नीम की पत्तियों का पेस्ट, शहद और हल्दी को मिलाकर मुहाँसे वाले स्थान पर लगाया जा सकता है।

अनार और शहद का पैक (Pomegranate & honey face pack for anti aging)

फेशियल कैसे करे, अनार विटामिन C से भरपूर रहता है। अनार और शहद का अच्छे से पेस्ट बनाकर यह पैक बनाया जा सकता है।

चाय के पानी और शहद का पैक (Tea water & honey face pack to remove dead skin)

1 कप चाय (ठण्डी), 2 चम्मच चावल पाउडर, ½ चम्मच शहद को मिलाकर पेस्ट बना लें। 20 मिनट के लिए इसे लगाकर ठण्डे पानी से धो लें।
Share:

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment