Tuesday, January 10, 2017

बरसात के मौसम में बालों की देखभाल के टिप्स

बरसात के मौसम में बालों की अच्छी तरह से देखभाल करना सबसे कठिन कामों में से एक है। आज जब हर इंसान के पास वक्त की कमी है तो ऐसे में बरसात के दिनों में तो स्नान के बाद आर्द्र जलवायु के कारण बाल सूखने में काफी समय लेते है और समय की कमी के कारण हमें मशीनी उपकरणों का अधिक प्रयोग अपने बालों के उपर करना पड़ता है जिसकी वजह से बाद के समय में बाल बेजान और अपनी चमक खो देते है।


बरसात के मौसम में बालों के सूखने की समस्या के अतिरिक्त खोपड़ी में, फंगल बैक्टीरियल और संक्रमण होने का जोखिम अधिक हो जाता है। इसके अलावा उमस भरे माहौल के कारण बालों की जड़ों में पसीने की वजह से लगातार काफी देर तक नमी बनी रहती है जो बालों को कमजोर कर सकते है। आज हम बरसात के दिनों में बालों के देखभाल के कुछ टिप्स दे रहे है जिनको आप नोट कर अपने बालों की देखभाल के साथ-साथ अपने चेहरे के लिए भी उपयोग कर सकते है।

अधिक नमी और अधिक गर्म खोपड़ी के लिए यह अद्वितीय वातावरण पसीने के साथ सूक्ष्म जीवों को भी विकसित त्वचा के पोषण को नष्ट कर देते है ऐसे में खोपड़ी की सेवा इस मौसम में सबसे अच्छी जगह है। इस मौसम में सबसे अधिक मुसीबत तब हो जाती है जब सिर पर ब्रुशिंग और स्टाइलिंग करते हुए आपके सिर पर खरोंच या फिर गहरा घाव हो जाता है इसलिए अपने सिर को इन सबसे बचा कर रखें।

मानसून में रूसी होना कोई आश्चर्य की बात नही है। रुसी और सूक्ष्म जीव का जोड़ जलन का कारण बनते है और ऐसे में खोपड़ी का इन रोगों से छुटकारा पाना असंभव लगता है। कई बार गंभीर रूसी गंभीर खुजली को जन्म दे देती है। मानसून का मौसम है जो जलवायु परिस्थितियों में एक परिवर्तन प्रदान करता है इसलिए इस मौसम में फंगस सूक्ष्म जीवों के विकास पर रोक लगाना अति आवश्यक है।


विशेष रूप से मानसून के दौरान बालों के साथ कैसा व्यवहार और कैसी देखभाल करनी चाहिए उसके बारें में नीचे जानकारी दे रहे है।
  • नियमित रूप से जिंक प्यरीथीओन अंश वाले एंटी- डैंडरफ शैम्पू का प्रयोग करना चाहिए क्योकि यह फंगस से देखभाल में उपयोगी साबित होते है इसके अलावा इस शैम्पू को नियमित इस्तेमाल डैंडरफ से भी छुट्टी दिलाते है।

  • कॉस्मेटिक फ़ारमूला और एंटी- डैंडरफ शैम्पू बीच किसी तरह का कोई बदलाव ना करें। जिंक प्यरीथीओन युक्त एंटी-फंगल होने की वजह से काफी प्रभावशाली होते है जो कंडीशनिंग प्रदान करने के साथ-साथ बुरी बदबू को भी बाहर निकालते है।

  • बरसात के मौसम में स्टाइलिंग और स्टाइल प्रोडक्टों में कटौती कर दें। ब्रश और कंघी का प्रयोग भी बड़ी कोमलता से करें और घर छोड़ने से पहले बालों को अच्छी तरह से सूखा लें।

  • स्कैल्प को सूखा कर रखें और जब बारिश हो रही हो जो कोशिश करें की घर से बाहर बिना बालों के सुरक्षा कवच के बाहर ना निकले इसके अतिरिक्त इस बात का भी खास ध्यान रखें की बाल पसीने से तर ना हो अगर ऐसा हो तो जल्द ही उसे अच्छे क्लेंसेर से धो कर उसके बाद कंडीशनर का उपयोग करें।

  • नियमित रूप से स्कैल्प की अच्छी सफाई करने के साथ-साथ उसको रूसी गंदगी, धूल और प्रदूषण से दूर रखें क्योकि यह बालों को सुस्त कमजोर और रूखे सूखे बना देते है।

  • इस मौसम के दौरान अगर आप खुले बालों के साथ बाहर निकलती है तो दो बार कंडीशनिंग करें। अगर आपके बाल कोमल चिपचिपे है तो लाइट कंडीशनर कर प्रयोग करें और बालों के अनुकूल ही तेलों का चुनें। मानसून के मौसम में रूसी की वृद्धि हो सकती है इसलिए बालों को अंतिम छोर तक लागू करें।

  • मोहक विज्ञापनों को देखकर अपने लिए कोई भी प्रोडक्ट मत चुने। अपने उपर सूट होने वाले या फिर सेल्फ परीक्षण और उत्पाद की पूर्ण जानकारी लेने के बाद ही प्रयोग में लाना आरंभ करें बहुत से लोग बिना अपनी स्कैल्प को समझे बस विज्ञापन देखकर प्रोडक्ट खरीद लाते है और उसका नुकसान उनके बालों को उठाना पड़ता है।

  • बरसात के मौसम में बालों में लटे बनने की समस्या देखी जाती है। अच्छा सीरम अनियंत्रित गुच्छेदार बालों की मदद कर उनको स्मूद बना सकता है इसलिए सीरम बेहतरीन क़वालिटी का होना अति आवश्यक है।
Share:

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment