Tuesday, January 10, 2017

ब्रेस्ट कैंसर के बारें में अनोखी और दिलचस्प जानकारियां

दुनिया भर की महिलाओं पर स्तन कैंसर अर्थात ब्रेस्ट कैंसर सबसे आम कैंसर आक्रामक है। दुनिया भर में स्तन कैंसर को 18.2% मौतों का ज़िम्मेदार माना जाता है। स्तन कैंसर की दर को विकसित करने की संख्या में विकसित देश सबसे आगे है। गरीब देशों में उन लोगों की तुलना में अमीर देशों में रहने वाली महिलाओं में अधिक समय तक रहता है।


विशेषज्ञों का मानना है अमीर और गरीब देशों में महिलाओं की खाने की आदतों और अलग लाइफस्टाइल के साथ-साथ अंशदायी इसके प्रमुख कारण है। ब्रेस्ट कैंसर बुजुर्ग महिलाओं में पाया जाना आम बात हो चुकी है। साधारण भाषा में कहा जाएं तो स्तन कैंसर आमतौर पर दुग्ध नलिकाओं से शुरू होता है उसके बाद यह घातक ट्यूमर शरीर के अन्य भागों में फैल जाता है। स्तन कैंसर के विशाल मामले महिलाओं में पाए जाते हैं लेकिन इसका अर्थ यह नही है कि यह बीमारी पुरुषों में नही होती। एक आंकड़े के अनुसार अमरीका में 2,240 पुरुष (मेल) हर साल इस बीमारी का शिकार होते है। आइयें आज ब्रेस्ट कैंसर से जुड़े कुछ अहम फैक्ट्स पर नजर डालते है और यकीनन यह तथ्य आपको चौका देंगे।

  • अमेरिका में ब्रेस्ट कैंसर से हर 13 मिनट में एक औरत मर जाती है।
  • अमेरिका में 8 महिलाओं में से 1 महिला ने अपने जीवनकाल में स्तन कैंसर से निदान पाया है।
  • अमेरिका में हर साल स्तन कैंसर हर साल 450 पुरुषों को मारता है।
  • एंजेलीना जोली के स्तन कैंसर घोषणा के बाद कुछ महीनों में महिलाओं की ब्रेस्ट कैंसर के परीक्षण की संख्या दोगुनी हो गयी थी।
  • सुबह पैदल सैर करना एक ऐसा व्यायाम है जो ब्रेस्ट कैंसर के खतरे को 25% तक कम करता है।
  • यूएसए में $ 1000 स्पोर्ट्स ब्रा आती है जो गर्मी सेंसर का उपयोग कर स्तन कैंसर के लक्षण का पता मैमोग्राम की तुलना में 6 साल पहले किया जा सकता है।
  • ब्रेस्ट कैंसर एक प्रकार का सबसे अधिक अतिजीवन रहने वाली बीमारी है यह लगभग पांच साल की अवधि तक रहता है।
  • स्तन कैंसर के उन रोगियों को एक कुलिंग कैप दिया जाता है जिन्हें कीमोथेरेपी का सामना करना पड़ रहा होता है और उन्होंने अपने बाल खो दिए होते है।
  • महिलाओं में स्तन कैंसर का निदान के साथ 30% सभी तरह के कैंसर का निदान हो जाता है।
  • ब्रेस्ट कैंसर का खतरा उन औरतों में दोगुना हो जाता है जिनके मां, बहन, बेटी ने स्तन कैंसर से राहत पाई हो।
Share:

0 comments:

Post a Comment