अक्सर असहज जूते,जुराबो से रगड़ खाने या फिर अधिक देर तक लगातार खड़े हो कर काम करने की वजह से हमारे पैर में सुजन अथवा मोटे-मोटे सख्त भद्दे दाने निकल आते है जिसकों कई लोग घट्टा भी कहते है। कई बार इन सूजन और भद्दे दानों से उठने वाला दर्द हमारे लिए असहनीय हो जाता है और हम उससे छुटकारा पाने के लिए जाने किन-किन लोगो से सलाह लेते है और ना जाने कितने ही उपचार अजमा डालते है जबकि असरदार इलाज हमारे रसोई घर में ही छुपा होता है।

सेब (एप्पल ) का सिरका पैरों पर पड़े भद्दे निशान दूर करने और सुजन से उठने वाले दर्द से छुटकारा दिलाने के लिए पर्याप्त है।

कैसे करे उपचार:-
सेब (एप्पल ) का सिरका पैरों पर पड़े भद्दे निशान दूर करने और सुजन से उठने वाले दर्द से छुटकारा दिलाने के लिए पर्याप्त है।
कैसे करे उपचार:-
- सेब का सिरका लेकर उसे प्रभावित जगह पर रूई से धीरे-धीरे करके अच्छी तरह लगा दे।
- सिरके लगी जगह को पूरी रात वैसे ही रहने दे।
- अगली सुबह मोटे सख्त भद्दे निशान के ऊपर से नरम मृत त्वचा को हटा दे।
आप पेडिक्यूर करते वक़्त भी सेब साइडर सिरका डाल कर इसका पूरा लाभ ले सकती है।
0 comments:
Post a Comment