बालों का दो मुहां होना महिलाओं एवं पुरुषों की एक आम समस्या है । गर्मी, प्रदूषण, पानी की कमी, देर तक धूप में रहना और केमिकल युक्त उत्पादों के प्रयोग से बालों की नमी खो जाती है, जिससे बालों में दो मुहापन देखने को मिलता है । बालों के दो मुहेपन से बचने के लिए नीचे कुछ उपयोगी टिप्स दिये जा रहे हैं जिन्हें अपनाये और इस समस्या से मुक्ति पायें ।
दोमुंहे बालों/स्प्लिट एंड्स की तेल चिकित्सा (Oil treatment for split ends)
सामग्री
नारियल तेल, बादाम, जैतून या सरसों का तेल
बनाने की विधि
एक कटोरी में 500 मि.ली. नारियल का तेल लें और उसमे चार चम्मच जैतून या सरसों का तेल और बादाम का तेल मिलाएं । इन सभी तेलों को अच्छे से मिलाकर बालों में अच्छे से मालिश करें खासकर दो मुहे बालों की ओर । मालिश के बाद रात भर के लिए छोड़ दें और तौलिये या शावर कैप से बांधकर सो जाएँ और अगले दिन सुबह उठकर धो लें । यह आपकी दो मुहे बालों की समस्या को दूर कर के उन्हें घना और खूबसूरत बना देगा ।
दोमुंहे बालों की अंडे का हेयर मास्क (Egg hair mask for split ends)
सामग्री
अंडा, शहद और ओलिव आयल
बनाने की विधि
एक कटोरी में अंडे का पीला भाग लें और उसमे दो चम्मच जैतून का तेल और एक चम्मच शहद मिलायें, इस सामग्री को अच्छे से मिक्स करके बालों की जड़ों से लेकर छोरों तक अच्छे से लगायें । तौलिये या शावर कैप के द्वारा इन्हें बाँध कर 30 से 40 मिनिट बाद धो लें ।
दोमुंहे बालों/स्प्लिट एंड्स की मेथी काहेयर मास्क (Fenugreek hair mask for treat split ends)
सामग्री
मेथी के दाने, उड़द की दाल और दही
बनाने की विधि
एक चम्मच मेथी के दानो को पीसकर पेस्ट बना लें, इस पेस्ट में आधा कप पिसी हुई उड़द की दाल और आधा कप दही मिलायें । इस सामग्री को अच्छे से मिक्स करके बालों की जड़ों में लगायें और 2 से 3 घंटे बाद गर्म पानी से धो लें । यह मास्क दो मुहे बालों की समस्या को दूर कर के उन्हें स्वस्थ और आकर्षक बनाता है ।
स्प्लिट एंड्स की पपीते का हेयर पैक
सामग्री
पपीता और दही
बनाने की विधि
एक पपीते को छोटे छोटे बर्गाकर टुकड़ों में काट लें और एक चम्मच टुकड़ों को लेकर अच्छी तरह से पीस लें अब इसमें 2 चम्मच दही मिलाएं और इस सामग्री को अच्छी तरह से फेंट लें । इस पेस्ट को अपने बालों में जड़ो समेत अच्छी तरह से लगायें और 30 मिनट बाद गर्म पानी से धो लें । यह पैक बालों को पोषण प्रदान करता है और बालों की दो मुहेपन की समस्या को ख़त्म करता है ।
स्प्लिट एंड्स की शहद का हेयर पैक
सामग्री
शहद और पानी
बनाने की विधि
चार कप पानी को लेकर एक वर्तन में कुछ देर तक पकाएं अब इस उबलते हुये पानी में एक चम्मच शहद डालें और और अच्छे से मिला लें इस घोल को एक बोतल में रख लें और हर बार शैम्पू करने के बाद बालों में कंडीशनर के रूप में लगायें । यह आपके बालों का रूखापन दूर करेगा और उन्हें दो मुहा होने से बचाएगा । जिस से बाल रेशमी और आकर्षक नज़र आने लगते हैं । इसमें शहद होने के कारण यह बालों उचित पोषण प्रदान करता है जिसके वे घने स्वस्थ नज़र आने लगते हैं ।
0 comments:
Post a Comment