Thursday, January 21, 2016

चेहरे और त्वचा की देखभाल के लिए सर्वश्रेष्ठ घरेलु पील ऑफ मास्क

घरेलु पील ऑफ मास्क

पाइनएप्पल और पपीते जैसे फलो में प्राकृतिक रूप से पाचन एंजाइम और बहुत अधिक मात्रा में चीनी पाई जाती है, जो की एक प्रभावी घरेलु खुराक है| स्ट्राबेरी और नीबूं के रस में प्राक्रतिक रूप से त्वचा को निखारने के गुण भरपूर मात्रा में पाए जाते है जिससे यह पील ऑफ मास्क के लिए सबसे अच्छा घरेलु उपायो  में से एक है| सबसे महत्वपूर्ण घटक गन्ना है|गन्ने में पाई जाने वाली चीनी के द्वारा आप त्वचा में बहुत अच्छा परिणाम देख सकते है| गन्ने के रस का नियमित रूप से सेवन करने से यह आपकी त्वचा को पोषक तत्व प्रदान करता है तथा त्वचा को निखारने में मदद करता है| हमारे द्वारा सुझाये गए सुझावों का प्रयोग आप घर पर आसानी से कर सकते है|

प्राकृतिक पील ऑफ मास्क त्वचा की उम्रघटाने के लिए

झुर्रिया हटाने के लिए पील ऑफ मास्क

सामग्री

1/4 ककड़ी छिली हुई और बीज वाली,1 अंडे की सफेदी , 1 चम्मच नींबू का रस|

प्रक्रिया

सभी सामग्री को मिलाकर अच्छी तरह पिस कर मिश्रण तैयार कर ले|और इसे त्वचा पर लगाये| ककड़ी त्वचा से दागो को कम करने का काम करता है जब की अंडे की सफेदी झुर्रिया हटाता है और साथ ही नीबूं का रस त्वचा में चमक बढाता है|

नरम फलो का पील ऑफ मास्क

सामग्री

1 कटोरी अनन्नास , 1/२ कटोरी पपीता|

प्रक्रिया

सभी फलो को साथ में पिस कर मिश्रण तैयार कर ले और अब इसमें शहद मिलाये| पाइनएप्पल और पपीता दोनों में प्राक्रतिक रूप से पाचक एंजाइम और अल्फ़ा हाइड्रोक्सी एसिड पाया जाता है जो की मृत त्वचा को हटाता है और शहद त्वचा को नरम करने का काम करता है|

शरीर के रंग को निखारने के लिए पीलऑफ मास्क

सामग्री:

1 पैकेट बिना फ्लेवर का जिलेटिन, 1 नींबू का रस और कोई भी एक गुदे वाला फल|

प्रक्रिया

जिलेटिन और सभी सामग्री  को धीमी आंच में धीरे धीरे गरम करे और उसे ठंडा होने के लिए रख दे|जिलेटिन त्वचा को मुलायम बनाता है और त्वचा के रंग को निखरता है निम्बू त्वचा को साफ़ करता है व दाग धब्बो से निजात दिलाता है|

त्वचा को पुनः जीवित करने के लिए पील ऑफ मास्क

सामग्री:

1 अंडे की जर्दी, 1 चम्मच शहद, 1/8 कप ताजा नींबू का रस, एक पैकेट सादे जिलेटिन|

प्रक्रिया

सभी सामग्री को मिला ले | अंडे की जर्दी त्वचा को निखारती है व नरम बनाती है|शहद त्वचा को नरम करती है और फलो के रस मृत त्वचा को हटाकर नयी त्वचा को बनाने में मदद करते है|

त्वचा को जीवित  नरम करने के लिए पील ऑफ मास्क

सामग्री

¼ मसले हुए आलू , 1 चम्मच शहद, 1 अंडे की सफेदी मिलाये जब तक कठोर ना हो जाये |

प्रक्रिया

सभी सामग्री को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना ले| अंडे की सफेदी त्वचा को निखारती है जब की आलू त्वचा के काले पन व दाग धब्बो को हटाता है|

PH स्तर को बनाये रखने के लिए पील ऑफ मास्क

सामग्री

1 टमाटर का गुदा , सादा जिलेटिन,1 चम्मच संतरे का रस|

प्रक्रिया

सभी सामग्री को धीरे धीमी लो में गर्म करे जब तक जिलेटिन पूरी तरह से घुल ना जाये| टमाटर त्वचा के ph स्तर को बनाये रखने का कार्य करता है|और त्वचा को दाग धब्बो से भी बचाता है|
Share:

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment