हम आज जिस तरह की लाइफ स्टाइल जी रहे है , उसमें सिर दर्द होना आम बात है। टेंशन , दौड़ भाग , अनियमित जीवन शैली भी सिर दर्द की जन्म दाता है। प्रायः देखा गया है की प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन में एक बार सिर दर्द सामना करना ही पड़ता। है सिर दर्द कोई रोग नहीं बल्कि रोग का लक्षण है। सिर दर्द बार – बार ना हो इसके लिए नियमित जीवन शैली अपनाना आवश्यक है। उचित खानपान, योग तथा एक्सरसाइज़ को अपने जीवन में महत्व देकर हम सिर दर्द से बच सकते हैं। सिर दर्द भी कई प्रकार का होता है इसके लिए घरेलू उपाय भी काफी लाभदायक रहते है। ऐसी स्थिति में जबकि कोई गम्भीर समस्या ना हो , तो घरेलू उपाय ही अधिक लाभप्रद रहते है।
सामान्य सिर दर्द
(माइग्रेन या आधा शीश दर्द की जानकारी के लिए जुड़े रहे हेल्थी समय से शीघ्र, ही माइग्रेन के उपचार प्रकाशित किये जायेंगे)
सर्व प्रथम तो हम कोशिश करे की हमारी दिनचर्या नियमित हो , रात्रि में जल्दी सोने व सुबह जल्दी उठने की आदत को हम अपनी दिनचर्या में शामिल करें तो सिरदर्द से आप बचे ही रहेंगे।
सामान्य सिर दर्द
(माइग्रेन या आधा शीश दर्द की जानकारी के लिए जुड़े रहे हेल्थी समय से शीघ्र, ही माइग्रेन के उपचार प्रकाशित किये जायेंगे)
सर्व प्रथम तो हम कोशिश करे की हमारी दिनचर्या नियमित हो , रात्रि में जल्दी सोने व सुबह जल्दी उठने की आदत को हम अपनी दिनचर्या में शामिल करें तो सिरदर्द से आप बचे ही रहेंगे।
- कोशिश करें कब्ज की शिकायत न हो जो सिर दर्द का प्रमुख कारण है।
- 5 ०० मिली ग्राम त्रिफला चूर्ण तथा 1 ग्राम मिश्री रात को सोने से पूर्व गरम पानी के साथ लेलें।
- नीबू के छिलको को पीस कर सिर पर लेप करने से सिर दर्द दूर हो जाता है।
- दाल चीनी को पीस कर पेस्ट बनाकर सिर पर लेप लगाऐं , शीघ्र आराम मिलेगा।
- चन्दन का लेप माथे पर लगाऐं , माथे के बीचो बीच जहां पर बिंदी लगाते है लेप के साथ कुछ देर एक्यूप्रेशर करें।
- यदि गर्मी के कारण सिर दर्द हो तो लोकी के बीजो को पीस कर माथे पर लेप करे।
- तुलसी की पत्तिया काली मिर्च के साथ मिलाकर खाने से लाभ होगा।
- उड़द के आटे की रोटी बना कर 3 घंटे तक सिर में बांधकर रखने से गैस्टिक कारण होने वाले सिर दर्द में लाभ होता है।
- आधा चम्मच नीबू का रस आधा चम्मच अदरक का रस व थोड़ा सैंधा नमक मिलाकर इसे सूंघने से सिर सर्द दूर होता है।
- यदि सर्दी लगने से सिर में दर्द हो तो तुलसी, लौंग , काली मिर्च और अदरक की चाय पिएं। और केसर, सोंठ बालछड़ व गाय का घी मिलाकर सिर की मालिश करें।
- तुलसी के 22 पत्ते तथा 22 गोल मिर्च पीस कर मिक्स कर लें , इस मिक्सचर को सूंघने से सिरदर्द ठीक होता है।
- बादाम के तेल में केसर मिलाकर रख ले इसे दिन में कई बार सूँघे , आराम होगा।
- पान में दर्द नाशक गुण पाये जाते हैं। सिर दर्द होने पर हरा पानचबाएं , बिना कत्थे का चूने वाला पान ले सकते हैं अवश्य लाभ होगा।
- सर दर्द शुरू होते ही एक कप पीपरमेंट की चाय पी लें ,पीपरमेंट में मांसपेशियों की जकड़न दूर करने के गुण पाये जाते है जिससे सिर दर्द में तुरंत लाभ होता है।
- किसी भी प्रकार का सिर दर्द हो अपनी छोटी अंगुली के बगल वाली अनामिका अंगुली के टौप वाले भाग को कम से कम पांच मिनट तक दबा कर एक्यूप्रेशर करें। इसका समय बढ़ा भी सकते है। इसके कोई साइड इफेक्ट तो है नहीं।
- भ्रस्तिका प्राणायाम कम से कम पांच मिनट या उससे ज्यादा करें। अनुलोम विलोम प्राणायाम कम से कम १5 मिनट खाली पेट करें। अवश्य तुरन्त लाभ होगा।
0 comments:
Post a Comment