Monday, February 1, 2016

आँख आना- कारण और लक्षण

हालाँकि आँख का आना किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकता है, लेकिन यह परेशानी छोटे बच्चों में देखने को ज्यादा देखने को मिलती है। क्योंकि बाहर खेलते समय बच्चों की आखों में धूल और मिट्टी के कण चले जाते है जिस वजह से उन्हें आंखों में दर्द और सूजन जैसी समस्या हो सकती है।
नीचें आपको इसके कुछ कारण बताये जा रहे है-
  • वायरस और बैक्टीरिया का संक्रमण
  • शैंपू, गंदगी, धुआं, और क्लोरीन के कारण
  • एलर्जी के कारण, मुख्य रूप से धूल, पोलन, या एक विशेष प्रकार की एलर्जी जोकि केवल कांटेक्ट लेंस पहनने वाले लोगो को ही प्रभावित करता है।
  • वायु प्रदूषण- सड़क पर गाड़ियों के जहरीला धुँआ भी इसका कारण होता है
आँख आने के लक्षण
यह एक संक्रामक (छूने से फैलने वाला) रोग है। यह एक से दूसरे लोगों में तेज गति से फैलता है। घर में किसी रोगी के तौलिए या रूमाल के इस्तेमाल से भी यह रोग फैलता है। यहाँ आपको इस बिमारी के कुछ मुख्य लक्षण बताये जा रहे है:-
  • आंखों में सूजन या आंखें लाल होना
  • लगातार आंखों से पानी निकलना
  • पलकों के किनारे पर कीचड़ दिखना विशेषकर रात में
  • आंख से हरा या सफेद पदार्थ निकलना
  • आंखों में जलन
Share:

0 comments:

Post a Comment