मोटी, घनी और लंबी पलके भला किसे अच्छी नहीं लगती। अगर आंखें छोटी भी हुई तो भी पलके अगर घनी हैं तो भी वह अच्छी लगेंगी। आंखों पर मस्कारा बहुत अच्छा लगता है क्योंकि इससे पलके घनी लगती हैं। पर अच्छा होगा कि आप घर का बना हुआ नेचुरल मस्कारा लगाएं जिससे आपकी आंखों को कोई नुकसान ना पहुंचे।
READ: आई लैश को घना बना देगें ये तरीके
आज के इस आर्टिकल में हम आपको घर पर ही मस्कारा बनाना सिखाएंगे जो कि आपकी आईलैश को मोटा और लंबा दिखाने में मदद करेगा। आप इसे आराम से कुछ ही सामग्रियों के साथ मिला कर बना सकती हैं। अगर आप इस प्राकृतिक मस्कारे का नियमित इस्तमाल करेंगी तो आपकी पलके कुछ ही दिनों में घनी दिखने लगेंगी। इसलिये यह मस्कारा आपके बैग में जरुर होना चाहिये। अब आइये जानते हैं मस्कारा बनाने की विधि।
कैसे बनाएं नारियल तेल, एलोवेरा और बी वैक्स ले कर कटोरे में मिला कर गरम तब तक गरम करें जब तक कि ये पिघल ना जाएं। फिर इसमें कोकोआ पावडर मिला कर महीन पेस्ट तैयार करें। अब इस मिश्रण को किसी पुराने मस्कारा बॉटल में भर दें। इसको लगाने से आपकी पलकें और भी ज्यादा घनी दिखेंगी।
READ: आई लैश को घना बना देगें ये तरीके
आज के इस आर्टिकल में हम आपको घर पर ही मस्कारा बनाना सिखाएंगे जो कि आपकी आईलैश को मोटा और लंबा दिखाने में मदद करेगा। आप इसे आराम से कुछ ही सामग्रियों के साथ मिला कर बना सकती हैं। अगर आप इस प्राकृतिक मस्कारे का नियमित इस्तमाल करेंगी तो आपकी पलके कुछ ही दिनों में घनी दिखने लगेंगी। इसलिये यह मस्कारा आपके बैग में जरुर होना चाहिये। अब आइये जानते हैं मस्कारा बनाने की विधि।
कैसे बनाएं नारियल तेल, एलोवेरा और बी वैक्स ले कर कटोरे में मिला कर गरम तब तक गरम करें जब तक कि ये पिघल ना जाएं। फिर इसमें कोकोआ पावडर मिला कर महीन पेस्ट तैयार करें। अब इस मिश्रण को किसी पुराने मस्कारा बॉटल में भर दें। इसको लगाने से आपकी पलकें और भी ज्यादा घनी दिखेंगी।
0 comments:
Post a Comment